आज 22 फरवरी 2025 का सिंह राशिफल (Leo Horoscope): करियर व्यापार में प्रभावी रहें, व्यर्थ वार्तालाप से बचें

Leo/Singh rashifal, Aaj Ka Rashifal: भवन वाहन के मामलों में सक्रियता दिखाएंगे. सुनी बातों पर भरोसा करने से बचेंगे. पारिवारिक मामलों में रुचि बनाए रखेंगे. हस्तक्षेप से बचें. परिजनों से सुलह सलाह सामंजस्य बनाए रखें. जल्दबाजी में निर्णय न लें.

Advertisement

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

Leo/Singh rashifal, Aaj Ka Rashifal: भावनात्मक मामलों में सृजनात्मकता से आगे बने रहेंगे. कला कौशल संवार पर रहेगा. सभी क्षेत्रो ंमें सकारात्मकता बनाए रहेंग. अनुभवियों बात ध्यान से सुनें. भावावेश में आने से बचें. धैर्य और विश्वास दिखाएं. विनम्रता और विवेक से काम लें. संसाधनों में रुचि बढ़ाएंगे. भवन वाहन के मामलों में सक्रियता दिखाएंगे. सुनी बातों पर भरोसा करने से बचेंगे. पारिवारिक मामलों में रुचि बनाए रखेंगे. हस्तक्षेप से बचें. परिजनों से सुलह सलाह सामंजस्य बनाए रखें. जल्दबाजी में निर्णय न लें.

धन लाभ- कार्यक्षेत्र में प्रबंधन व संतुलन बनाए रखेंगे. बड़ों का सानिध्य पाएंगे. साख सम्मान रखेंगे. पेशेवरों से सीख सलाह लेंगे. भौतिक सुविधाओं पर जोर रहेगा. स्वार्थ संकीर्णता का त्याग करें. अधिकारियों की मदद मिलेगी. योजनाएं आकार लेंगी. इच्छित वस्तु की प्राप्ति होगी. पेशेवरता बनाए रखेंगे. आर्थिक एवं वाणिज्यिक कार्यां में बड़प्पन दिखाएं. करियर व्यापार में प्रभावी रहेंगे. व्यर्थ वार्तालाप से बचेंगे. प्रबंधन को बल मिलेगा.

Advertisement

प्रेम मैत्री- घर परिवार मे सुख रहेगा. पारिवारिक मामलो में रुचि बढ़ाएंगे. अपनों के लिए अधिकाधिक करने की भावना रहेगी. परिजनों से प्रभावित रहेंगे. व्यक्तिगत संबंधों में सबकी खुशी का ख्याल रहेगा. जिद में न आएं. अतिसंवेदनशीलता व बड़बोलेपेन से बचें. रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं.

स्वास्थ्य मनोबल- भेदभाव न दिखाएं. बहस से बचें. हर्ष आनंद पर जोर रहेगा. नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं. आदर भाव बनाए रखें. रहन सहन बेहतर रहेगा. पूर्वाग्रह एवं भावावेश से बचें.

शुभ अंक : 1 4 6 7

शुभ रंग : बैंगनी

आज का उपाय : महावीर हनुमानजी की पूजा वंदना करें. शनिदेव से संबंधित वस्तुओं तेल तिलहन का दान बढ़ाएं. स्मार्ट वर्किंग रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement