Mithun Tarot Rashifal 16 January 2026: मिथुन राशि वाले कार्यों में दिखाएं धैर्य, अपनी भावनाओं पर रखें नियंत्रण

Aaj ka Mithun (Gemini) Tarot Card Horoscope, 16 January 2026: कुछ समय के अंतराल के बाद पूर्व के कार्यों का अवलोकन जरूर करें. किसी सहयोगी की ईर्ष्या का शिकार हो सकते हैं.  ऐसी स्थिति में सामने वाले को समझने का प्रयास करें.

Advertisement
gemini horoscope gemini horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:58 AM IST

मिथुन (Gemini):-
Cards:- Five of cups

पूर्व में किसी के व्यवहार से मिली उपेक्षा विचारों को नकारात्मक बना सकती है. इस स्थिति से खुद को बाहर निकालें. अपने जीवन को बेहतर और सुख समृद्धि पूर्ण बनाने का प्रयास करें. अन्य लोगों से अपनी तुलना ना करें.  किसी नए कार्य की शुरुआत नकारात्मक विचारों के साथ ना करें. लोगों की सोच यदि अपने प्रति बदल नहीं सकते. तो खुद में बदलाव लाएं. छोटी छोटी बातों से मन को दुःखी न करें. कार्यों की सफलता धैर्य, संयम और आत्मविश्वास से प्राप्त हो सकती है. कुछ समय के अंतराल के बाद पूर्व के कार्यों का अवलोकन जरूर करें. किसी सहयोगी की ईर्ष्या का शिकार हो सकते हैं.  ऐसी स्थिति में सामने वाले को समझने का प्रयास करें. अतीत से वापस आया कोई व्यक्ति प्रेम सम्बन्ध में खटास उत्पन्न कर सकता है. सावधान रहें. किसी को निजी जीवन में दखलंदाजी न करने दें. नए लोगों पर अतिविश्वास न करें. कार्य करते समय अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें. गलतियां करने का प्रयास न करें. कार्य में हुई गलतियां सुधारें. जो कुछ आपके पास है.  उसमें संतुष्ट रहने का प्रयास करें. 

Advertisement

स्वास्थ्य:  लंबे समय से बनी खांसी के कारण गले में काफी दर्द बना हुआ है. ठंडी चीजों का सेवन न करें. 

आर्थिक स्थिति: पैसों का निवेश सोच समझकर और सही योजना से करें. जल्द ही अच्छा आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है. 

रिश्ते: रिश्तों को गंभीरता से लेने का प्रयास करें.  दूसरों को लेकर व्यवहार में गरिमा बनाए रखें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement