आज 24 मार्च 2025 का मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope): मिथुन वाले खानपान पर ध्यान दें, जानें क्या है आज का उपाय

आज 24 मार्च 2025 का मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope): मिथुन वाले आवश्यक कार्यों को गति देंगे. लक्ष्य संबंधी तैयारी बढ़ाएंगे. तर्क विवाद और अनिर्णय की स्थिति से बचेंगे. सजगता से कार्य साधेंगे. नीति धर्म का पालन करेंगे.

Advertisement
Gemini Horoscope Gemini Horoscope

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

परिवार के लोगों की बात ध्यान से सुनेंगे. आवश्यक कार्यों  को गति देंगे. लक्ष्य संबंधी तैयारी बढ़ाएंगे. तर्क विवाद और अनिर्णय की स्थिति से बचेंगे. सजगता से कार्य साधेंगे. नीति धर्म का पालन करेंगे. निजी विषय पक्ष में रहेंगे. परंपराओं को निभाएंगे. खानपान और सेंहत देखें. स्वास्थ्य संकेतों के प्रति सजगता बनाए रहें. भावुकता में न आएं. चर्चा संवाद में विनम्र रहें. व्यवस्था पर भरोसा रखें. कार्यों  में निरंतरता दिखाएं. परिस्थितियां असहज रह सकती हैं. सरल बने रहें.

Advertisement

धनलाभ- समता सामंजस्यता और सूझबूझ से कार्य करें. धैर्यपूर्वक आगे बढते रहें. परिस्थिति पर नियंत्रण बढ़ाएं. आर्थिक गतिविधियों में स्पष्टता लाएं. व्यवस्था पर भरोसा रखेंगे. करीबियों की सलाह पर ध्यान दें. उठाईगिरी से बचें. विनय विवेक बनाए रहेंगे. अनुबंधों में सजगता बनाए रहें. अनुशासन और अनुपालन अपनाएं. कामकाज में ढिलाई से बचें. लेनदेन में सतर्कता बरतें. भरोसा बनाए रहें. यात्रा में सजग रहें.

प्रेम मैत्री- निजी आयोजन में शामिल होंगे. रक्त संबंधों को बल मिलेगा. परिवार में सुखद वातावरण रहेगा. करीबी बनाए रखेंगे. अपनों की सीख सलाह से आगे बढ़ेंगे. साज संवार बढ़ाएंगे. निज संबंध संवरेंगे. प्रियजनों से भेंट होगी. गरिमा गोपनीयता बनाए रखेंगे. संकोच बढ़ेगा.

स्वास्थ्य मनोबल- आस्था विश्वास बनाए रखेंगे. अप्रत्याशित घटनाक्रम रहेगा. जिद जल्दबाजी में प्रतिक्रिया से बचें. ध्यान योग प्राणायाम रखें. मनोबल बनाए रखेंगे.

शुभ अंक : 2 4 और 6  

Advertisement

शुभ रंग : स्वर्णिम

आज का उपाय : आदिदेव महादेव शिवशंकर की पूजा वंदना करें. असहाय की मदद करें.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement