Tarot Rashifal 10 दिसंबर 2023: वृश्चिक वालों को सुख समृद्धि और शांति की अनुभूति होगी, टैरो कार्ड्स से जानें तुला धनु का हाल

Dainik Tarot Rashifal: तुला वाले सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों पहलुओं की बारीकी से जांच परख कर लें और यह भी देखने की उसमें क्या नफा नुकसान हो सकता है. कोई भी कार्य  हो छोटा या बड़ा आपको अपने कार्य को शुरू करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर गौर करना चाहिए

Advertisement
तुला, वृश्चिक और धनु का दैनिक टैरो राशिफल तुला, वृश्चिक और धनु का दैनिक टैरो राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

तुला (Libra):-
Cards:- Four of Pentacles

आप यह महसूस करते हैं कि आपकी मेहनत ,निष्ठा ,ईमानदारी और हिम्मत को कहीं भी महत्व नहीं मिला है. पर अब स्थिति आपके अनुकूल हो रही हैं. आपके कार्य की लोगों द्वारा सराहना होगी. आप लोगों के बीच एक अलग पहचान बनाएंगे आप धन को काफी सोच समझकर निवेश करने वाले व्यक्ति हैं. धन का दुरुपयोग करना आपको पसंद नहीं है. आप बहुत सोच समझकर अपने धन का निवेश करते हैं. आपके जीवन में संतुलन स्थापित करने की आवश्यकता है. यदि कोई नया काम करने की सोच रहे हैं तो निर्णय से पहले इसके सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों पहलुओं की बारीकी से जांच परख कर लें और यह भी देखने की उसमें क्या नफा नुकसान हो सकता है. कोई भी कार्य  हो छोटा या बड़ा आपको अपने कार्य को शुरू करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर गौर करना चाहिए और साथ ही यह भी देखना चाहिए कि भविष्य में इस कार्य से आपको आर्थिक लाभ हो.

Advertisement


वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- Page of Cups 

आपके जीवन में कुछ अच्छे अवसर आने वाले हैं. अतः आप अपना बचपना छोड़कर गंभीरता के साथ उन अवसरों का लाभ उठाएं. आप  सृजनशील और रचनात्मक प्रवृत्ति के इंसान हैं. अपनी सृजनशीलता और रचनात्मकता का सही जगह पर प्रयोग करके अपने कार्य को और अधिक सफल बनाया जा सकता है. आपके जीवन में कोई कम उम्र का कोई ऐसा महिला या पुरुष आ सकता है जिसके सान्निध्य में आप अपने कार्य को और अधिक सफलता से पूर्ण कर सकते हैं.  इस इंसान के साथ आपको सुख समृद्धि और शांति की अनुभूति होगी. आपके आपके परिजनों और मित्रों के साथ व्यवहार पहले से अधिक मधुर होंगे. आपका कोई पुराना मित्र या कोई करीबी रिश्तेदार जो बहुत लंबे समय से आपसे दूर था. हो सकता है वह आपसे मिलने आए या उसका समाचार आपको प्राप्त हो. आपकी सभी इच्छाएं पूर्ण होती नजर आएंगी. आपके व्यवहार से दूसरे लोग प्रभावित होकर प्रोत्साहित होते हैं तथा आवश्यकता पड़ने पर वह आपकी सहायता करने के लिए भी तत्पर रहते हैं. आप इस बात का ध्यान रखिएगा कि आपके  बचपने वाले व्यवहार से आने वाले अवसर आपके हाथ से न निकल जाए.

Advertisement


धनु (Sagittarius):-
Cards:-Seven of Pentacles

वर्तमान में आप अपनी उन्नति से असंतुष्ट हैं. आप ही जानते हैं कि आपने बहुत मेहनत की है और आपको इसके बेहतर प्रतिफल मिलना चाहिए. अब आप कुछ बेहतर करने की चाह रख रहे हैं. यदि आप नौकरी छोड़कर अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करने की इच्छा रखते हैं तो आपको अभी तक अर्जित अनुभव को साथ लेते हुए अपने व्यवसाय को शुरू करने की एक अच्छी योजना तैयार करनी चाहिए. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होने लगेगी. आप अपने  परिजनों के प्रति हर जिम्मेदारी का अच्छे से निर्वाह करते आए हैं. आपके परिजन आपसे प्रेम और सम्मान पूर्वक व्यवहार करते हैं.

हमें वक्त पर अपने जीवन को आगे बढ़ाने के लिए अपनी कौशलता में परिवर्तन करते रहना चाहिए. किसी भी कार्य को तभी बेहतर बनाया जा सकता है जब हम कुछ नए सीखने की चेष्टा करें और उसे सीखे हुए ज्ञान का उपयोग अपने कार्य क्षेत्र में करें. जिससे हमें आगे उन्नति के अवसर प्राप्त हो सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement