मेष (Aries):-
Cards:- Eight of Cups
आपका मन इस समय दिग्भ्रमित हो रहा है. सही और गलत का फैसला आप नहीं कर पा रहे हैं. आप इतनी अधिक कठिन परिस्थितियों से जूझ चुके हैं कि अब आपकी हिम्मत किसी और परिस्थिति को सहने की नहीं है. बेफ्रिक रहिए आपकी प्रार्थनाएं ईश्वर ने सुन ली है जल्द ही आपके जीवन मैं सब कुछ बेहतर होता जाएगा. परिजनों और मित्रों का स्नेह सहयोग और समर्थन आपको नई राह दिखायेगा. पारिवारिक जीवन भी अच्छा होगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होती जाएगी. वैवाहिक जीवन में शांति रहेगी. प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. अपनी सोच को सकारात्मक बनाए रखें.
कभी कभी कठिन परिस्थितियों में भी आपको सफलता का मार्ग दिखाई देता है. अचानक से आपकी मनचाही मुराद पूरी हो जाती है. हौसला और संयम हमेशा बनाए रखे.
वृषभ (Taurus):-
Cards:-Justice
आप काफी समय से किसी न्याय की प्रतीक्षा में है. आपका कोई प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हो सकता है. उसका निर्णय अब आपके पक्ष में होने जा रहा है आप राहत की सांस लेंगे. आपके जीवन में संतुलन स्थापित करने की आवश्यकता है. यदि आप कोई नया कार्य करने की सोच रहे हैं तो उसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलुओं पर अच्छे से सोच विचार कर लें. अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए आपको अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए. अन्यथा आपके लक्ष्य प्राप्त करने में समय लगेगा. आप हर विषय को अच्छे से समझाना चाहते हैं. आपकी यह आदत आपको जीवन में बहुत सफलता दिलाएगी. अगर आप अपनी जगह सही हैं तो न्याय आपके पक्ष में ही होगा.
यदि आप अपने कार्य के प्रति निष्ठावान नहीं हैं. समय के पाबंद नहीं हैं तो इन आदतों को छोड़ने का प्रयास करें. जिससे आप अपने व्यवसाय में अच्छे से उन्नति कर सकेंगे.
मिथुन (Gemini)
Card:- The Lovers
आपके रिश्तों में एक नई गति आ सकती है. शायद अभी आपके रिश्ते अपने प्रिय व्यक्ति से अच्छे नहीं चल रहे हैं. आप बीच की इस दूरी को कम करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. पर अभी गलतफहमियां कम नहीं हो पा रही है. आपके रिश्तों में चली आ रही परेशानी का असर आपके कार्य पर भी पड़ रहा है. आप अपना पूरा ध्यान अपने कार्य पर केंद्रित नही कर पा रहे हैं. यहां आपको अपने रिश्ते को बचाने के लिए पहल करनी पड़ेगी. आपसी बातचीत से रिश्ते सुलझते नजर आएंगे. आपका रिश्ता ईश्वर के आशीर्वाद से परिपूर्ण है. अगर आप प्रेम विवाह करने की इच्छा रखते है,तो आपकी ये इच्छा पूरी हो सकती है. इस विवाह में दोनों के परिजनों की सहमति शामिल होगी.
रिश्तों में विश्वास और सम्मान होना बहुत जरूरी होता है. जब हम किसी का सम्मान करते हैं तो उसके लिए हमारे दिल में एक भरोसे की भावना आ जाती है. जो हमें उस पर व्यर्थ शक करने से रोकता है.
दिशा भटनागर