29 मई 2023, आज का राशिफल: सिंह राशि वालों के धनधान्य में होगी वृद्धि, ऐसा रहेगा अन्य राशियों का हाल

Dainik rashifal 29 may 2023: आज का दिन कुछ राशि वालों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है तो कुछ जातकों को आज मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. राशिफल के माध्यम से जानते हैं कि आज सभी राशियों के सितारे कैसे रहने वाले हैं.

Advertisement
Dainik rashifal 29 may 2023 Dainik rashifal 29 may 2023

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:27 AM IST

मेष- महत्वपूर्ण सौदे समझौतों में धैर्य रखें. कामकाजी संबंधों में सहजता बढ़ाएं. कारोबार में बेहतर प्रदर्शन बनाए रखेंगे. मामले लंबित रह सकते हैं. कर्मठता से राह बनाएं. श्रमशीलता बढ़ेगी. सेवा क्षेत्र से जुड़े जन अधिक अच्छा करेंगे. सूझबूझ और सजगता से काम लेंगे. प्रबंधन में अनुकूलता रहेगी. खर्च व निवेश पर अंकुश रखें. नौकरी के प्रयास गति लेंगे. लगन से आगे बढ़ें. व्यापार में अपेक्षित परिणाम बनेंगे. कामकाज में सतर्कता बरतेंगे. स्पष्टता बनाए रहेंगे. अनुशासन बढ़ाएंगे.

Advertisement

शुभ अंक :  2 और 9

शुभ रंग :  लाल गुलाबी

वृष- बुद्धिबल से सफलता पाएंगे. अनुकूल वातावरण रहेगा. अध्ययन अध्यापन में रुचि रहेगी. सीख सलाह बढ़ाएंगे. प्रतिस्पर्धा में प्रभावी बने रहेंगे. इच्छित प्रयास फलित होंगे. प्रयासों में सक्रियता आएगी. शै़क्षक गतिविधियां बढ़ेंगी. उच्च मनोबल बना रहेगा. निर्णय लेने में सहज सजग रहेंगे. संस्कार परंपराओं में गति आएगी. परिस्थितियां सुधार पर रहेंगी. युवा वर्ग बेहतर प्रदर्शन बनाए रखेगा. कला कौशल संवार पाएंगे. लक्ष्य पर फोकस बनाए रहेंगे. आर्थिक मामलों में विश्वास बढ़ेगा.

शुभ अंक :  2 5 और 6

शुभ रंग : मैजेंटा

मिथुन- भावनात्मक प्रदर्शन में सहजता बनाए रहें. अत्यधिक संवेदनशीलता से बचें. भवन वाहन की खरीदी में रुचि दिखा सकते हैं. पारिवारिक मामलों में सक्रियता आएगी. साहस से सफलता बनाए रखेंगे. आवश्यक कार्य में हड़बड़ी न दिखाएं. घरेलु विषयों पर ध्यान देंगे. कार्य व्यवसाय में गति रहेगी. परिवार से करीबी बढ़ेगी. लोग साथ समर्थन बनाए रखेंगे. अपनों से तालमेल बढ़ेगा. संतुलन पर जोर दें. सुख सौख्य में वृद्धि बनी रहेगी. प्रबंधन प्रशासन पक्ष बेहतर रहेगा. अनुशासन बढ़ाएंगे.

Advertisement

शुभ अंक : 2 और 5

शुभ रंग : एक्वा कलर

कर्क- सामाजिक मामलों में उत्साहित रहेंगे. आसपास का वातावरण अनुकूल होगा. उूर्जा और विश्वास से भरे रहेंगे. वाणिज्यिक प्रयासों में बेहतर रहेंगे. सूचनाएं साझा करेंगे. संबंधियों से करीबी रहेगी. संवाद में रुचि लेंगे. विकास के पथ पर बने रहेंगे. व्यापार व्यवसाय में सफलता पाएंगे. महत्वपूर्ण बात रख पाएंगे. वरिष्ठजन सहयोग देंगे. समझ बेहतर बनी रहेगी. साहस पराक्रम बना रहेगा. संपर्क क्षेत्र बड़ा होगा. बंधु बांधवों को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. आकर्षक अवसर बनेंगे.

शुभ अंक : 2 और 5
 
शुभ रंग : हल्का गुलाबी

सिंह- पारिवारिक व्यवसाय में अनुकूलन रहेगा. सामूहिक प्रयासों को बढ़ावा देंगे. निसंकोच बने रहेंगे. योग्यजनों को आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. रक्त संबंधियों से जुड़ाव बढ़ाएंगे. चहुंओर सुख सौख्य बना रहेगा. अपनों के सहयोग से सफलता मिलेगी. कुल कुटुम्ब से जुड़े मामले पक्ष में बनेंगे. परंपरागत व्यवसाय में तेजी रखेंगे. नैतिक मूल्यों को महत्व देंगे. परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा. श्रेष्ठ जनों का आगमन होगा. धनधान्य के मामले पक्ष में रहेंगे. योग्यता प्रदर्शन के अवसर बने रहेंगे.

शुभ अंक : 1 2 5

शुभ रंग : डीप पिक

कन्या- समय लाभकारी और सृजनात्मक प्रयासों को संवारने वाला है. रचनात्मकता को बनाए रखेंगे. जिम्मेदारों से मेलजोल बढ़ाएंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी. पेशेवर कार्यां के अवसर बढ़ेंगे. आधुनिक विषयों में रुचि रहेगी. तेजी से आगे आने की सोच रखेंगे. नवाचार अपनाएंगे. चर्चा के केंद्र में रहेंगे. पेशेवरों और वरिष्ठों से भेंट होगी. अनुबंधों में सक्रियता आएगी. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. महत्वपूर्ण विषयों को आगे बढ़ाएंगे. कामकाज की शुरूआत में जल्दबाजी न दिखाएं. सेहत देखें.

Advertisement

शुभ अंक : 2 5 6

शुभ रंग : सफेद चंदन

तुला- महत्वपूर्ण कार्यां में सतर्क रहेंगे. संबंधियों से उधार लेने से बचें्रेगे. कार्य समय से पूरा करने की कोशिश रखें. बजट पर नियंत्रण बढ़ाएं. साझा कार्यां में शामिल होंगे. व्यक्तिगत संबंधों का लाभ उठाएंगे. जल्दबाजी व अहंकार से बचेंगे. करियर व्यापार सामान्य रहेगा. परिजनों का सहयोग पाएंगे. धैर्य दिखाएं. महत्वपूर्ण मामलों में सीख सलाह रखेंगे. कामकाज में सतर्कता बढ़ाएंगे. लेनदेन में स्पष्टता लाएंगे. न्यायिक विषय गति लेंगे. वैदेशिक मामलों सहजता बढ़ाएंगे. जिम्मेदारी निभाएं.

शुभ अंक : 2 5 6

शुभ रंग : शहद

वृश्चिक- लाभ प्रतिशत अच्छा रहेगा. अनुकूलता का लाभ उठाएंगे. भेंट के अवसर बढ़ेंगे. साहस और पराक्रम बना रहेगा. विभिन्न क्षेत्रों में लक्ष्य बनाए रखेंगे. मित्रगण साहस बढ़ाएंगे. यात्रा की संभावना है. लेनदेन सहज रहेंगे. प्रबंधन में प्रभावी रहेंगे. आर्थिक मामलों को बल मिलेगा. संपर्क संवाद बना रहेगा. व्यक्तिगत मामलों में प्रयास बढ़ाएंगे. विभिन्न क्षेत्रो में हितलाभ होगा. सकारात्मक प्रदर्शन बनाए रखेंगे. आवश्यक कार्य सधेंगे. बड़ों से तालमेल बढ़ेगा. स्थिति मजबूत रहेगी.

शुभ अंक : 2 और 9

शुभ रंग : लाल

धनु- योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. अधिकारियों का समर्थन मिलेगा. करियर कारोबार में अनुकूलता का लाभ उठाएंगे. परीक्षा स्पर्धा में शुभता बनाए रखेंगे. कर्म पथ पर अग्रसर बने रहेंगे. जिम्मेदारों से भेंट संयोग सफलता दिलाएगा. जोखिम उठाने की सोच रहेगी. पद प्रतिष्ठा को बल मिलेगा. प्रयास पक्ष में होंगे. जिम्मेदारियों को निभाएंगे. व्यापार मजबूती पाएगा. सफलता प्रतिशत उूंचा रहेगा. विभिन्न मामलों में अनुकूलता रहेगी. लाभ बढ़त पर बना रहेगा. प्रबंधकीय चर्चा में बेहतर रहेंगे.

Advertisement

शुभ अंक :  2 और 3  

शुभ रंग : ऑरेंज

मकर- भाग्य से दीर्घकालीन लक्ष्यों को साधेंगे. सूची बनाकर तैयारी करेंगे. महत्वपूर्ण योजनाओं पर पर अमल बढ़ाएंगे. वाणिज्य व्यापार में वृद्धि होगी. प्रभावशाली परिणाम पाएंगे. निसंकोच होंगे. आत्मविश्वास बल पाएगा. परिसिथतियां सकारात्मक होंगी. आध्यात्मिक विषयों में रुचि रखेंगे. पेशेवर शिक्षा पर जोर रहेगा. महत्वपूर्ण कार्यां में सहकारिता रखेंगे. फोकस बनाए रहेंगे. शुभ सूचनाओं का आदान प्रदान रहेगा. चहुंओर शुभता त्ररहेगी. आस्था और विश्वास से आगे बढ़ेंगे.

शुभ अंक : 2 5 8

शुभ रंग : लाल चंदन

कुंभ- परिवार के लोगों के सुझावों पर अमल बढ़ाएंगे. समय मिलेजुले परिणाम देने वाला है. आवश्यक कार्यां को पर जोर बनाए रखें. जोखिमपूर्ण प्रयासों से बचें. आकस्मिकता बनी रह सकती है. शारीरिक संकेतों को अनदेखा न करें. स्वास्थ्य पर जोर रखें. परिजनों का सहयोग रहेगा. खानपान में सात्विकता रखें. सेहत से समझौता न करें. वाद विवाद बहस में न पड़ें. उधार के लेनदेन से बचें. शोधकार्य से जुड़ें. सहनशीलता रखेंगे. कार्य प्रभावित होंगे. अनजानों से दूरी रखें.

शुभ अंक :  2 5 8  

शुभ रंग : मूनलाइट

मीन- सबको साथ लेकर चलने का भाव रहेगा. कामकाजी संबंधों का लाभ उठाएंगे. भूमि भवन संबंधी गतिविधियों में तेजी आएगी. साझा कार्यां को पूरा करेंगे. आत्मविश्वास निर्णय लें. व्यवस्था मजबूत होगी. सूझबूझ से बनाए रखेंगे. सामूहिक प्रयत्न बेहतर होंगे. करियर कारोबार में तेजी रखेंगे. सफलता प्रतिशत संवरेगा. अवसरों भुनाने का प्रयास रहेगा. औद्योगिक प्रयासों में गति आएगी. स्थायित्व को बल मिलेगा. नेतृत्व क्षमता बल पाएगी. दाम्पत्य में शुभता सहजता बढ़ेगी. संकल्प रखें.

Advertisement

शुभ अंक : 2 और 3

शुभ रंग : स्वर्णिम

 

 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement