आज 18 April 2024 का मकर राशिफल (Capricorn Horoscope): कामकाज में बेहतर प्रदर्शन बनाए रहें, व्यक्तिगत खर्च पर ध्यान दें

कामकाज में बेहतर प्रदर्शन बनाए रहें. व्यक्तिगत खर्च पर ध्यान दें. जिम्मेदारों से जुड़ाव पर जोर रहेगा. व्यवस्था में भरोसा रखेंगे. विनम्रता से काम निकालेंगे. तर्कशीलता और तैयारी से आगे बढ़ेंगे. अनुशासन से कार्य करेंगे. बचत संग्रह पर बल देंगे. योजनाओं पर फोकस रखेंगे. रिसर्च वर्क में रुचि बढ़ेगी.

Advertisement
मकर राशिफल मकर राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

मकर - समय सामान्य प्रभाव का बना है. सूझबूझ व सजगता से आगे बढ़ेंगे. परिजनों की सीख सलाह रहेगी. आकस्मिक स्थिति की संभावना बनी रहेगी. कुल कुटुम्ब में शुभ कार्य बनेंगे. प्रबंधन बढ़ाएंगे. विनम्रता रखेंगे. परिजनों और नजदीकियोंं का साथ सहयोग पाएंगे. विभिन्न कार्यां धैर्य दिखाएंगे. अप्रत्याशितता बनी रह सकती है. जोखिम उठाने की सोच से बचेंगे. सामंजस्यता से काम लेंगे. व्यवस्था पर जोर रखेंगे. नियम कानून के उल्लंघन से बचेंगे. स्मार्ट डिले की बनाए रखेंगे. संकोच बढ़ेगा.

Advertisement

धनलाभ- महत्वपूर्ण मामलों में धैर्य से काम लें. सलाहकारों से संपर्क रखें. कामकाज में बेहतर प्रदर्शन बनाए रहें. व्यक्तिगत खर्च पर ध्यान दें. जिम्मेदारों से जुड़ाव पर जोर रहेगा. व्यवस्था में भरोसा रखेंगे. विनम्रता से काम निकालेंगे. तर्कशीलता और तैयारी से आगे बढ़ेंगे. अनुशासन से कार्य करेंगे. बचत संग्रह पर बल देंगे. योजनाओं पर फोकस रखेंगे. रिसर्च वर्क में रुचि बढ़ेगी. लोभ प्रलोभन में न आएं. आकस्मिकता बनी रहेगी.

प्रेम मैत्री- रक्त संबंधी मददगार रहेंगे. सीख सलाह से कार्य करेंगे. प्रियजनों की बात ध्यान से सुनेंगे. चर्चा में सजग रहेंगे. रिश्तों को महत्व देंगे. सहनशीलता बनाए रखेंगे. जरूरी सूचना मिल सकती है. जल्दबाजी में बात रखने से बचेंं. वाणी व्यवहार से सभी प्रभावित होंगे. मित्र मददगार रहेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- जिद व उतावली से बचें. शारीरिक संकेतों के प्रति सजग रहेंगे. नियंत्रण बढ़ाएंगे. गोपनीयता पर जोर दें. स्वास्थ्य साधारण रहेगा. मनोबल रखें.

Advertisement

शुभ अंक : 6 8 और 9  

शुभ रंग : ग्रे कलर

आज का उपाय : आदिशक्ति पराम्बा भगवती देवी मां दुर्गा और लक्ष्मी की पूजा वंदना करें. लाल फूल और श्रंगार की वस्तुएं चढ़ाएं. मीठे रसीले फल व पकवान बांटें. ओम् शुं शुक्राय नमः का जाप करें. सेहत देखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement