आज 14 फरवरी 2025 का मकर राशिफल (Capricorn Horoscope): मकर वाले आज करें ये काम, मिलेगी सफलता

अतिउत्साह से बचें. संग्रह संरक्षण में बेहतर बने रहेंगे. अकारण हस्तक्षेप से बचें. लापरवाही नहीं दिखाएंगे. लेनदेन में सावधान रहेंगे. अनुशासन अनुपालन पर ध्यान देंगे. करीबियों की सलाह मानेंगे. शोध विषयों से जुड़ेंगे. कामकाज सामान्य रहेगा. पेशेवर विषयों की सूची बनाकर सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे.

Advertisement
मकर राशिफल मकर राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

मकर - नीति नियम निरंतरता बनाए रहें. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नहीं बरतें. करीबियों का साथ सहयोग बना रहेगा. व्यवस्था के प्रति विश्वास बनाए रखेंगे. आवश्यक कार्यां पर फोकस बढाएंगे. अनुशासन अपनाएंगे. करियर कारोबार में जोखिम न उठाएं. कामकाज में स्पष्टता लाएं. स्वास्थ्य समस्याओं में लापरवाही न करें. व्यक्तिगत मामलों में सजग रहें. समय लेकर भेंटवार्ता के लिए जाएं. सामान्य लाभ और परिणाम बने रहेंगे. अनावश्यक श्रम न करें. अन्य के दबाव में न आएं.

Advertisement

धनलाभ- व्यापार में सहज प्रदर्शन बनाए रखें. सूझबूझ से योजनाएं आगे बढ़ाएं. अतिउत्साह से बचें. संग्रह संरक्षण में बेहतर बने रहेंगे. अकारण हस्तक्षेप से बचें. लापरवाही नहीं दिखाएंगे. लेनदेन में सावधान रहेंगे. अनुशासन अनुपालन पर ध्यान देंगे. करीबियों की सलाह मानेंगे. शोध विषयों से जुड़ेंगे. कामकाज सामान्य रहेगा. पेशेवर विषयों की सूची बनाकर सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. स्मार्ट डिले की नीति रखें.

प्रेम मैत्री- रक्त संबंधियों का सहयोग रहेगा. भेंट के अवसर बनेंगे. अच्छे श्रोता रहेंगे. सामंजस्य रखेंगे. मन के मामलों में धीरज दिखाएंगे. भावनात्मक विषयों में पहल से बचेंगे. चर्चा में सतर्कता से बात करेंगे. निजता पर जोर रखेंगे. मित्रों का साथ साहस बढ़ाएगा. सबको साथ ले़कर चलें.
स्वास्थ्य मनोबल- जल्दी न करें. वाणी व्यवहार में विनम्रता बढ़ाएं. व्यक्तिगत निवेश बढ़ेगा. संवेदनशील रहेंगे. स्वास्थ्य के मामलों में सजगता रखेंगे. खानपान पर ध्यान दें.

Advertisement

शुभ अंक : 5 6 7 8

शुभ रंग : नीला

आज का उपाय : देवी मां की पूजा वंदना करें. चुनरी पुष्प और श्रंगार की वस्तुएं चढ़ाएं. ओम् शुं शुक्राय नमः का जाप करें. आस्था बनाए रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement