कर्क (Cancer):-
Cards : Ace of Cups
खुद की क्षमता का आकलन करें.आगे कदम बढ़ाने में भयभीत न हों. कार्य क्षेत्र में अपने निर्णयों को उच्च अधिकारियों के समक्ष रखने में संकोच न करें. खुद पर आत्मविश्वास न होना कमजोर बनाता आया हैं.इस समय स्थितियों में थोड़ा बदलाव महसूस करेंगे.कार्यों की गति तेज हो सकती है.कार्य क्षेत्र में अभी तक अधीनस्थ कार्य करते आए है.अचानक से किसी परियोजना में स्वतंत्र रूप से कार्यभार प्राप्त हो सकता है.जीवन में किसी नए व्यक्ति का आगमन खुशियां लेकर आ सकता है.
आने वाला ये व्यक्ति कार्य क्षेत्र में भी मार्गदर्शन कर सकता है. ससुराल पक्ष से अचानक किसी नए कार्य में साझेदारी करने का प्रस्ताव आश्चर्यचकित कर सकता है.विवाह के लिए नए प्रस्ताव मिल सकते है.परिवार में नन्हें मेहमान के आगमन की सूचना खुशियां लेकर आएगी.बड़े बुजुर्ग व्यक्ति के सानिध्य में किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते है.नए घर को लेने की योजना बनेगी.
स्वास्थ्य :पहले से स्वास्थ्य में काफी सुधार है. संतान सुख की प्राप्ति की उम्मीद नजर आ रही है.
आर्थिक स्थिति :किसी नए कार्य से अच्छा लाभ प्राप्त हुआ है. दूसरों की देखादेखी व्यर्थ खर्चे न करे.
रिश्ते :यदि किसी रिश्ते में काफी समय से अनबन थी.तो अब सब कुछ बेहतर होता नजर आएगा.
दिशा भटनागर