कर्क (Cancer):-
Cards:- Two of wands
नई नौकरी की तलाश पूरी होती दिख सकती है.किसी पुराने मित्र की मदद से ये समस्या हल हो सकती है.इस समय किसी बात को लेकर दुविधा बनी हुई है.इस दुविधा का निवारण अभी न मिल पाने के कारण काफी चिंतित हो रहे है.कुछ समय से किसी योजना को पूरा करने के लिए विचार कर रहे हैं.जल्द ही किसी नए व्यवसाय के लिए आवश्यक कदम उठा सकते है.विचारधारा को परिवर्तित कर सकते है.सकारात्मक प्रयास के फलस्वरूप सफलता निश्चित है.लेकिन थोड़ी सतर्कता अभी बरतनी आवश्यक है.जरा से भी लापरवाही से अच्छा खासा नुकसान हो सकता हैं.संभव हैं , कि किसी व्यक्ति के साथ साझेदारी में कार्य करना पड़ें. ऐसी स्थिति में सोच को सकारात्मक रखें.
सामने वाला योजना में अपने मुताबिक फेर बदल कर सकता है.
इस स्थिति में आए हुए बदलावों को स्वीकार करें.यदि किसी कार्य में संतुष्टि नहीं मिल रही है.तो जल्दबाजी न करें.गहन चिंतन करें और किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह जरूर लेने की कोशिश करें.कुछ कार्य अभी तक के कार्यों से भिन्न हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में कार्य शैली में बदलाव भी हो सकते है.
स्वास्थ्य: घुटनों में चलने फिरने से दर्द महसूस होने लग रहा हैं.अपने खानपान और दैनिक दिनचर्या में परिवर्तन लाएं.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति में सुधार होने लग रहा है.जमापूंजी को सही स्थान पर निवेश कर सकते हैं.
रिश्ते: प्रिय को आपको लेकर स्वार्थी होना परेशान कर सकता हैं.उसकी जरूरत से ज्यादा की रोक टोकी से परेशान हो सकते हैं.
दिशा भटनागर