कर्क (Cancer):-
Cards:- The Empress
अचानक से कहीं दूर रहने वाले करीबी व्यक्ति के आने की सूचना हर्षित कर सकती है. सामने वाला व्यवसाय संबंधी किसी बड़े अवसर को लेकर आ सकता हैं. इस समय इस अवसर को मिलने की सूचना एक नए बदलाव की तरह इशारा कर सकती हैं. कार्य क्षेत्र में पहले जिन कार्यों में आप रुकावट या अवरोध का सामना कर रहे थे. अब वहां से राहत मिल सकती है. अपनी रुचि के कार्य को लेकर व्यवसाय शुरू करने की योजना बना सकते है.
इस समय परिजनों के साथ योजना को साझा कर सकते है. किसी भी कार्य के लिए किए गए प्रयास आगे अच्छे परिणाम लेकर आ सकते हैं. किसी महिला मित्र की सहायता नई नौकरी को प्राप्त करने में सहयोग कर सकती हैं. कोई बड़ा परिवर्तन प्रेम संबंध में आ सकता हैं. परिवार में संपत्ति को लेकर काफी बड़ा हंगामा हो सकता हैं. हालांकि इस समय कोई भी व्यक्ति समझौते की नीयत नहीं रख रहा हैं. किंतु बड़े बुजुर्ग लोगों की समझौते की कोशिश जारी है.
स्वास्थ्य: कान में चोट लगने के कारण सुनने की क्षमता कम हो सकती है. जिस कारण परेशानी उठाना पड़ सकती है.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति पहले से अधिक बेहतर हो सकती हैं. पूर्व में किए गए धन निवेश से अच्छा प्रतिफल मिल सकता हैं.
रिश्ते:जीवनसाथी के गर्भधारण की सूचना सबके साथ साझा कर सकते हैं. सभी लोग इस बात से काफी खुश हो सकते हैं.
दिशा भटनागर