कर्क (Cancer):-
Cards:-The Hanged Man
कुछ बड़े बदलाव आ सकते है.अपनी आलस्य से भरी आदत को छोड़कर कार्यों में तेजी लाएं.अतीत की पुरानी यादों से निकलकर नए जीवन की शुरुआत कर सकते हैं.कार्य शैली में कुछ बदलाव ला सकते है.अपने जीवन में आ रहे परिवर्तनों को अपनाए. इस समय किसी ऐसे व्यक्ति से मिल सकते है.जो नई सोच और नई ऊर्जा से भरपूर हो.इस व्यक्ति के साथ मुलाकात मनचाहे जीवनसाथी की तलाश पूरी कर देगी.रुके हुए कार्यों को पूरा करने को लेकर सजग रहे.
पारिवारिक संपत्ति को व्यावसायिक संपत्ति में बदलने का प्रयास कर सकते है.कुछ लोगों की अपेक्षाओं के चलते आर्थिक हानि हो सकती है.इससे तनाव हो सकता है.यदि कोई बड़ी गलती हो गई है.तो उसको स्वीकार कर सुधारने की कोशिश कर सकते है.दूसरों को अपने ऊपर हावी न होने दें.गलत लोगों की संगत से थोड़ा दूर रहें.गलत बात का समर्थन करना आगे बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है.
स्वास्थ्य:जल्दबाजी में ऊंचाई पर फिसलने से चोट लग सकती है.थोड़ा संभलकर चलें.
आर्थिक स्थिति: किसी के साथ पैसों का लेनदेन परेशानी में डाल सकता हैं.जिसके कारण परिजन नाराज हो सकते है.
रिश्ते:किसी बड़ी परेशानी के चलते जीवनसाथी से रिश्ते बिगड़ सकते है.इस समय शांत रहें.
दिशा भटनागर