Arthik Rashifal 10 अप्रैल 2025: तुला राशि वालों को होगा धन लाभ, जानें आज क्या कहती है आपकी राशि

परंपरागत कार्यां पर ध्यान देंगे. जीत पर जोर रहेगा. संपत्ति के मामले सधेंगे. व्यवसाय में प्रभावशाली बने रहेंगे. कार्य प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप रहेगा. पेशेवर चर्चा में शामिल होंगे. विभिन्न जिम्मेदारी और वचन निभाएंगे.

Advertisement
फरवरी माह में 5 राशियों में धन प्राप्ति के योग बनते दिखाई दे रहे हैं. फरवरी माह में 5 राशियों में धन प्राप्ति के योग बनते दिखाई दे रहे हैं.

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

मेष - कारोबार में उत्साह रहेगा. प्रशासन प्रबंधन को बल मिलेगा. जीत का भाव बना रहेगा. समकक्ष सहयोग देंगे. व्यापार में शुभता का संचार रहेगा. कामकाज पर फोकस रखेंगे. बहस से बचें.

वृष - आर्थिक वाणि्िज्यक प्रयासों में भावनात्मकता से बचें. जल्दबाजी न दिखाएं. व्यवहार पर सकारात्मक अंकुश रखें. सूझबूझ से लाभ संवारेंगे. कामकाज अच्छा बना रहेगा. बड़प्पन की सोच रखें. चतुराई से काम लें.

Advertisement

मिथुन - अर्थ व्यापार में उम्मीद के अनुरूप् सफलता पाएंगे.  मामले लंबित रखने से बचें. भेंटवार्ता सफल रहेगी. लाभ बेहतर बना रहेगा. कारोबार में इच्छित परिणाम बनेंगे. कला प्रदर्शन के अवसर रहेंगे. शुभ सूचनाएं मिलेंगी. फोकस रखें.

कर्क - परंपरागत कार्यां पर ध्यान देंगे. जीत पर जोर रहेगा. संपत्ति के मामले सधेंगे. व्यवसाय में प्रभावशाली बने रहेंगे. कार्य प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप रहेगा. पेशेवर चर्चा में शामिल होंगे. विभिन्न जिम्मेदारी और वचन निभाएंगे.

 सिंह - औद्योगिक एवं रचनात्मक कार्यां में आगे रहेंगे. सक्रियता सामंजस्य बनाए रखेंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. समक़क्ष भरोसा जीतेंगे. विश्वसनीयता बढे़गी. साहस व सूझबूझ रखेंगे. सभी क्षेत्रों में अच्छा करेंगे. सहज गति से आगे बढ़ेंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी. करियर कारोबार के लक्ष्य हासिल करेंगे. शुभ कार्य गति लेंगे. भव्यता बढ़ेगी. कामकाजी प्रयासों में गति आएगी. तेजी बनाए रखेंगे.

Advertisement

कन्या - बजट पर फोकस बनाए रखेंगे. खर्च निवेश पर जोर रह सकता है. अफवाहों पर ध्यान न दें. विपक्षियों से सावधान रहें. पेशेवर मामलों पर ध्यान बढ़ाएंगे. अतिउत्साह से बचेंगे. पहल करने से बचेंगे.

तुला - कार्य व्यापार में साहस पराक्रम दिखाएंगे. व्यक्तिगत संबंधों में कार्यक्षेत्र में अधिकाधिक समय देंगे. प्रतिस्पर्धा का भाव रखेंगे. पेशेवर हित साधने में सफल होंगे. योजनाओं में गति  आएगी. हिम्मत से काम लेंगे.

वृश्चिक  - संकल्पशक्ति को बल मिलेगा. पेशेवर लेनदेन में गति आएगी. कार्य योजनाएं सफल होंगी. वाणि्िज्यक विषयों में रुचि बढ़ेगी. लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. सूझबूझ से काम लेंगे. लक्ष्यों को पूरा करेंगे.

धनु - - करियर कारोबार में लाभ एवं सुधार के संकेत हैं. सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन रहेगा. अवसरों का लाभ उठाएंगे. सकारात्मक प्रदर्शन बनाए रखेंगे. स्थितियां बेहतर होंगी. साहस पराक्रम बनाए रखेंगे.

मकर -  स्थितियों के अनुसार निर्णय लेंगे. सावधान बने रहें. मितभाषा रहें. अनुशासन और नियंत्रण बढ़ाएं. आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा. जल्दबाजी नहीं दिखाएं. कामकाज सामान्य रहेंगे.

कुंभ - उत्पादन संबंधी मामले लंबित रखने से बचें. साझेदारी को बल मिलेगा. करीबी उपलब्धि हासिल करेंगे. टीम भावना बनी रहेगी. उद्योग व्यापार में बेहतर रहेंगे. जिद और अंहकार त्यागें. पेशेवरता पर जोर रहेगा.

मीन -क्षमता में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में अनुशासन रखेंगे. परिश्रम पर जोर रहेगा. कार्य व्यापार में सकारात्मक परिणाम बने रह सकते हैं. तथ्यों पर ध्यान देंगे. सजगता सतर्कता से काम लेंगे. ठगों से बचें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement