Arthik Rashifal 04 May 2025: सिंह वालों के धनधान्य में होगी वृद्धि, जानिए क्या कहते हैं बाकी राशियों के सितारे

Arthik Rashifal 04 May 2025: आर्थिक क्षेत्र में इच्छित परिणाम बनेंगे. वरिष्ठों से भेंट होगी. अनुबंधों में सक्रियता आएगी. साख प्रसिद्धि बल पाएगी. उपलब्धियां बढ़ेंगी. व्यवस्था प्रबंधन मजबूत रहेंगे. कला कौशल को बल मिलेगा.

Advertisement
आज का आर्थिक राशिफल आज का आर्थिक राशिफल

मेष- आर्थिक योजनाएं आकार लेंगी. इच्छित वस्तु एवं पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. पेशेवरता और नियमितता बनाए रखेंगे. वित्तीय मामले नियंत्रण में रहेंगे. कंजूसी न दिखाएं. स्वार्थी सोच और संकीर्णता का त्याग करें. 

वृष- आर्थिक मामले पक्ष में बनेंगे. शुभ सूचनाएं साझा करेंगे. तेजी से फैसले ले सकेंगे. लाभ बढ़त पर रहेगा. श्रेष्ठ प्रयास आगे बढाएंगे. सहजता सामंजस्य से आगे बढ़ेंगे. उत्साह से काम लेंगे. बड़प्पन बना रहेगा. 

Advertisement

मिथुन- आर्थिक क्षेत्र में इच्छित परिणाम बनेंगे. वरिष्ठों से भेंट होगी. अनुबंधों में सक्रियता आएगी. साख प्रसिद्धि बल पाएगी. उपलब्धियां बढ़ेंगी. व्यवस्था प्रबंधन मजबूत रहेंगे. कला कौशल को बल मिलेगा. उचित दिशा में गति लेंगे. 

कर्क- वित्तीय विषयों पर ध्यान देंगे. लाभ में वृद्धि होगी. योजना विस्तार को बल मिलेगा. तेजी से आगे बढ़ेंगे. शुभ प्रस्ताव प्राप्त होंगे. सहजता बनाए रखेंगे. आत्मविश्वास बढ़ेगा. बचत एवं धन संपत्ति के प्रयास संवरेंगे. 

सिंह- निवेश के कार्यां को योजनानुसार पूरा करेंगे. बजट से चलने का प्रयास करें. लीगल मामले उभरने की आशंका है. अनजान लोगों से दूर रहें. कार्यविस्तार के मामले गति लेंगे. लेनदेन में सजगता दिखाएंगे. 

कन्या-  आय के अन्य स्त्रोत सृजित होंगे. लाभ प्रभाव बढ़त पर रहेंगे. सभी का भरोसा बनाए रखेंगे. वित्त संबंधी मामले सधेंगे. रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. सफलता से उत्साहित बने रहेंगे. बड़ा सोचेंगे. 

Advertisement

तुला- उन्नति विस्तार के अवसर बनेंगे. चहुंओर शुभता बनी रहेगी. कार्य सधेंगे. योजनाओं पर अमल बढ़ाएंगे. सभी के साथ समर्थन से आगे बढ़ेंगे. दीर्घकालीन लक्ष्यों को साधेंगे. लाभ बढ़ाने में सफल होंगे. 

वृश्चिक- आर्थिक बचत व संग्रह पर ध्यान देंगे. सत्ता संबंधी लंबित मामले गति पाएंगे. अनुबंधों में गति लाएंगे. बेहतर प्रदर्शन बनाए रखेंगे. संकल्पों को पूरा करेंगे. परिस्थितियों में सकारात्मक बढ़ेगी. आत्मविश्वास बढ़त पर रहेगा. 

धनु- साझीदारी बल पाएगी. संबंधों का लाभ उठाएंगे. लक्ष्य साधने में सफल होंगे. भूमि भवन के कार्यों को तेजी से पूरा करेंगे. उचित निर्णय ले सकेंगे. स्थायित्व को बल मिलेगा. आर्थिक मामले हल होंगे. व्यवस्था मजबूत होगी. 

मकर- उधार के लेनदेन से बचेंगे. रुटीन बेहतर बनाए रखेंगे. अपरिचितों पर जल्द भरोसा नहीं करें. समकक्षों का साथ विश्वास बढ़ाएं. व्यवस्था में भरोसा रखें. नियमों का पालन बनाए रखेंगे. महत्वपूर्ण सौदे समझौतों में धैर्य बढ़ाएंगे. 

कुंभ- आर्थिक विषयों में सावधानी रखेंगे. चतुराई व अनुशासन से बढ़त बनाए रहेंगे. व्यवस्था मजबूत रखेंगे. योजनानुसार कार्य करेंगे. नियम पालन बढ़ाएंगे. लोभ प्रलोभन से बचेंगे. चर्चा संवाद में शामिल होंगे. ठगों एवं उधारी से बचें. 

मीन- आर्थिक लाभ में वृद्धि होगी. विविध् गतिविधियां प्रभावशाली बनी रहेंगी. आर्थिक गतिविधियों में उत्साहित रहेंगे. वाणिज्यिक कार्यां में सक्रियता बढे़गी. विभिन्न पेशेवर वार्ताओं में सफल होंगे. जीत के प्रति आशावादी बने रहेंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement