Mesh Tarot Rashifal 18 January 2026: पुरानी गलतियां न दोहराएं, स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें

Aaj ka Mesh (Aries) Tarot Card Horoscope, 18 January 2026: इससे विचारों में नकारात्मकता बढ़ेगी. किसी कार्य को लेकर अपराधबोध का भाव न रखें. इस समय प्रतिकूलता के साथ कुछ अनुकूल संभावनाएं भी आ सकती है. नए प्रयास, नए फैसले तथा नए कार्यों का आरंभ हो सकता है.

Advertisement
aries horoscope aries horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:52 AM IST

मेष (Aries):-
Cards:- Judgement 

किसी पुराने प्रकरण में न्यायिक फैसला विरुद्ध हो सकता है. इस बात की आशंका हो रही है. विपरीत परिस्थितियों में भी हौसला बनाएं रखें. कुछ लोग ईर्ष्यावश कार्यों को खराब करने की मंशा रखते है. आसपास के वातावरण से थोड़ा सजग रहें. संभव हैं, कि कोई व्यक्ति जरूरत से ज्यादा करीब आने का प्रयास कर रहा है. हालांकि इससे आपका पूर्व परिचय हो सकता है. फिर भी सामने वाले की सोच समझ को समझने का प्रयास करें.

Advertisement

निर्णय लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी तरह की पुरानी गलतियों का दोहराव ना हो. गलतियों को लेकर खुद को दोषी न समझे. इससे विचारों में नकारात्मकता बढ़ेगी. किसी कार्य को लेकर अपराधबोध का भाव न रखें. इस समय प्रतिकूलता के साथ कुछ अनुकूल संभावनाएं भी आ सकती है. नए प्रयास, नए फैसले तथा नए कार्यों का आरंभ हो सकता है.

इस समय पुरानी अवधारणाओं से बाहर निकाल कर नए विचारों को जीवन में आत्मसात करेंगे. दूसरों की गलतियों पर उन्हें पुनः मौका देकर माफ कर सकते है. इस समय आपको अपने व्यवहार में द्वेष और भावना की जगह निर्मलता लाने का प्रयास करना चाहिए. करीबी लोगों के जीवन में बिना सहमति के हस्तक्षेप न करें. इससे रिश्ते बिगड़ सकते है. 

स्वास्थ्य: इस समय स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ठीक नहीं है. स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए व्यायाम करें. 

Advertisement

आर्थिक स्थिति: आर्थिक लाभ के कई अवसर प्राप्त हो सकते हैं. छोटे छोटे धन निवेश कर सकते है. 

रिश्ते: बिगड़े हुए रिश्तों को सुधारने के लिए यह वक्त अच्छा साबित होगा. कुछ पुराने रिश्तों में मजबूती आ सकती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement