Mesh October 2021 Rashiphal: मेष राशि का अक्टूबर 2021 का मासिक राशिफल, शुभ रहेगा पूरा महीना, धन की नहीं रहेगी कमी

Mesh Rashifal October 2021: मेष (Aries) राशि के जातकों के लिए अंतिम तिमाही का शुरूआती समय यानी कि अक्टूबर का समय शुभ संकेत दे रहा है. राशि का स्वामी आय का स्वामी होकर के सुख के घर में सूर्य के साथ एक बहुत अच्छा योग बना रहा है.

Advertisement
Mesh Rashifal October 2021 Mesh Rashifal October 2021

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

Mesh Rashifal October 2021: मेष (Aries) राशि के जातकों के लिए अंतिम तिमाही का शुरूआती समय यानी कि अक्टूबर का समय शुभ संकेत दे रहा है. राशि का स्वामी आय का स्वामी होकर के सुख के घर में सूर्य के साथ एक बहुत अच्छा योग बना रहा है.  सूर्य का भी राशि परिवर्तन कर कन्या राशि में आना और मंगल के साथ बैठना एक सुख संबंधी योग बना देता है.

Advertisement

ये होगा प्रभाव 
इस राशि के जातकों के लिए बिजनेस के लिए उतार-चढ़ाव वाला समय हो सकता है, क्योंकि व्यापार के स्वामी शनि का अष्टम में जाना सही नहीं है. वैवाहिक जीवन वालों के लिए भी बहुत अच्छा नहीं कह सकते है, क्योंकि दोनों के बीच में छोटी-छोटी बातों पर वाद विवाद हो सकता है. लिहाजा तालमेल बनाकर चलें. परिवार में भी तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है.

धन की दृष्टि से अच्छा रहेगा समय 
धन की दृष्टि से समय उत्तम है. धन लाभ होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय ठीक है. विदेश संबंधी जो भी काम इस समय करेंगे वे सभी बनेंगे. अगर प्रयास कर रहे हैं तो सफल हो सकते हैं.  किसी काम के बारे में आपकी भविष्यवाणी भी सही साबित हो सकती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement