मेष- व्यवस्था पर जोर दें. स्वयं पर भरोसा रखें. प्रलोभन में न आएं. जोखिमपूर्ण प्रयासों से बचें. सेहत से समझौता न करें. अनजानों से दूरी रखें. कुल कुटुम्बियों का सहयोग रहेगा. गरिमापूर्ण व्यवहार रखें. अनुशासन अपनाएं. मितभाषी बने रहें. शोधकार्य से जुड़े रह सकते हैं. खानपान में सात्विकता लाएं. अपनों के सुझावों पर ध्यान दें. नियमों की अनदेखी न करें. मितभाषी रहें. भावुकता से बचें.
धनलाभ- अवसरों को भुनाने का प्रयास रहेगा. तैयारी के साथ आगे बढ़ेंगे. स्मार्ट वर्किंग रखेंगे. निजी मामलों पर फोकस रहेगा. लाभ सामान्य होगा. सहजता बनाए रखेंगे. आर्थिक मामले मध्यम रहेंगे. दूरदर्शिता बनाए रखें. उधार से बचें. स्पष्ट रहें.
प्रेम मैत्री-अपनों की सीख सलाह से आगे बढ़ेंगे. जल्दबाजी न दिखाएं. भेंटवार्ता में समय दें. मित्र सहयोगी होंगे. प्रियजन प्रसन्न रहेंगे. परिजनों का भरोसा रखेंगे. आवश्यक सूचना पाएंगे.
स्वास्थ्य मनोबल- संकेतों को नजरअंदाज न करें. स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाएं. खानपान संवारें. लापरवाही से बचें. मनोबल बना रहेगा.
शुभ अंक : 1 और 7
शुभ रंग : बेबी पिंक
आज का उपाय : शिव परिवार की पूजा वंदना करें. व्रत संकल्व व धैर्य रखें. वादा निभाएं. त्याग की भावना रखें.
अरुणेश कुमार शर्मा