Mulank 7 Jyotish 14 March 2025 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 7 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 7 Jyotish 14 March 2025 Numerology Prediction: अंक 7 के लिए आज का दिन निजी विषयों को संवारने में सहायक है. पारिवारिक पक्ष मजबूत रहेगा. अवसरों का लाभ उठाएंगे. अनुशासन और आज्ञाकारिता बनाए रखेंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ते रहेंगे.

Advertisement
Radix 7 Radix 7

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

नंबर 7

14 मार्च 2025 का मूलांक 5 और भाग्यांक 8 है. अंक 7 के लिए आज का दिन निजी विषयों को संवारने में सहायक है. पारिवारिक पक्ष मजबूत रहेगा. अवसरों का लाभ उठाएंगे. अनुशासन और आज्ञाकारिता बनाए रखेंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ते रहेंगे. असहज गतिविधियोंं से दूरी रखेंगे. आर्थिक अनुबंधों में निरंतरता रखेंगे. कामकाज में जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे. सकारात्मक संकेतों को बल मिलेगा. लक्ष्य के प्रयास बने रहेंगे. केतु के अंक 7 के व्यक्तियों में कामकाज की अच्छी समझ होती है. प्लानिंग के मास्टर होते हैं. जीवनशैली आकर्षक और प्रभावी होती है. आज इन्हें समता संतुलन बढ़ाना है. व्यवस्थित दिनचर्या रखेंगे. सरल व्यवहार से काम लेंगे.
 

Advertisement

मनी मुद्रा- कार्य व्यापार में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन बना रहेगा. लंबित मामलों में धैर्य धारण करेंगे. सहज प्रस्ताव प्राप्त होंगे. कामकाज में व्यवस्था मजबूत रखेंगे. संसाधनों पर ध्यान देंगे. आर्थिक मामलों में निरंतरता रखेंगे. उल्लेखनीय स्थिति बनी रहेगी. पेशेवर फोकस बढ़ाएंगे. कार्य समय से पूरे करें.
 

पर्सनल लाइफ- करीबियों का सहयोग पाएंगे. करीबी मददगार रहेंगे. साथी विश्वसनीय रहेंगे. प्रेम प्रसंग सुखकर बनेंगे. मित्रगण सहायक होंगे. निजी विषयों में रुचि दिखाएंगे. रिश्तों में संवाद बना रहेगा. स्पष्टता बनाए रहेंगे. पारिवारिक संबंध संवरेंगे. मन के मामले पक्ष में रहेंगे.
 

हेल्थ ऐंड लिविंग- निज धर्म का पालन बनाए रखेंगे. वाणी में मिठास बनी रहेगी. उत्साहित ऊर्जावान और स्वस्थ रहेंगे. सुविधाओं में वृद्धि होगी. स्वयं पर ध्यान देंगे. खानपान संवारेंगे.
 

फेवरेट नंबर- 1 2 3 4 5 6 7 8  
 

Advertisement

फेवरेट कलर- लहसुनिया
 

एलर्ट्स- जल्द भरोसा न करें. व्यर्थ कार्य व लापरवाही से बचें. जोखिम न लें.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement