नए सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है और अगले 7 दिन कई राशियों के लिए बेहद खास रहने वाले हैं. जून का पहला सप्ताह कई राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. आइए ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा जानते हैं यह सप्ताह आपकी राशि लिए कैसा रहेगा? किन राशि वालों का समय बढ़िया गुजरेगा और किन लोगों के सामने कठिनाइयां हो सकती हैं?
मेष- मेहनत पर भरोसा बढ़ाता आया सप्ताह सतर्कता का संकेतक है. अवरोधों को सहजता से पार करेंगे. करीबियों के सहयोग से हर्ष आनंद बना रहेगा. कर्म में विश्वास बढ़ेगा. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने का प्रयास करें. सफलता का प्रतिशत सामान्य रहेगा. मध्य में महत्पवपूर्ण कार्य पूरे करें.
वृष- श्रेष्ठ संकेतों का सूचक सप्ताह है. भाग्य की प्रबलता से व्यवसायिक मामलों में बेहतर रहेंगे. अध्ययन अध्यापन में रुचि रहेगी. स्वास्थ्य को प्राथमिकता में रखते हुए लक्ष्य चुनें. धैर्य और धर्म की वृद्धि सभी क्षेत्रों में प्रभावशील बनाए रखेगी. प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी. मित्र सहयोगी होंगे.
मिथुन- स्वार्थ संकीर्णता त्यागने का संकेतक सप्ताह निजी मामलों में धैर्य से आगे बढ़ने की सलाह लाया है. महत्वपूर्ण बात साक्षा करने में जल्दबाजी न दिखाएं. उचित परिस्थिति की प्रतीक्षा करें. पारिवारिक कार्यों में समय देंगे. संसाधनों में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य पर जोर रहेगा. अपनों की सुनें.
कर्क- व्यक्तिगत प्रयासों में सहायक सप्ताह है. संपर्क और संचार क्षेत्र से जुड़े जन बेहतर करेंगे. शुभ सूचनाओं का आदान प्रदान बढ़ेगा. अवसरों का लाभ उठाने का प्रयास करें. आलस्य की अधिकता रह सकती है. अहंकार से बचें. पूर्वार्ध में बंधुत्व को बल देने वाला. उत्तरार्ध सहजता बढ़ाएगा.
सिंह- संग्रह संरक्षण और संवाद को बल देता आया सप्ताह उपलब्धियों में सहायक है. अपनों से सूचनाएं साझा करने में रुचि लेंगे. नवीनता पर जोर रहेगा. धनधान्य में वृद्धि होगी. मेहमानों की आवक बढ़ेगी. वाणी व्यवहार अच्छा रहेगा. मेलजोल एवं आदान प्रदान भाएगा. तेजी बढ़ाएं.
कन्या- संकोच त्यागकर तेजी से आगे बढ़ने का सप्ताह है. निवेश के फलित होने और सही दिशा में आगे बढ़ने का संकेतक है. प्रयासों में गति आएगी. व्यक्तित्व प्रभावशील रहेगा. सृजनात्मक कार्यों में आगे रहेंगे. पूछपरख बढ़ेगी. अपनों से सामंजस्य बढ़ेगा. सुख सौख्य में वद्धि होगी.
तुला- सहजता से आगे बढ़ने का संकेतक सप्ताह है. रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी. तर्क और संवाद बेहतर बना रहेगा. खर्च में वृद्धि हो सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. करियर कारोबार में शुभता बनी रहेगी. महत्वपूर्ण कार्यों को समय से करने की आदत बनाएं. उत्तरार्ध अधिक प्रभावशाली रहेगा.
वृश्चिक- कार्य व्यापार में शुभता भरता आया सप्ताह मिश्रित फलकारक है. अच्छी शुरूआत का आगे लाभ उठाएंगे. लाभ और बचत पर फोकस बनाए रखें. शुभ प्रस्ताव मिल सकते हैं. मित्रों का सहयोग मिलेगा. शिक्षा और संतान पक्ष बेहतर रहेगा. दान धर्म में आगे रहेंगे. उत्तरार्ध में साख सम्मान में वृद्धि होगी.
धनु- पद प्रतिष्ठा प्रभाव बढ़ाता आया सप्ताह श्रेष्ठ कार्यों में सहायक है. जोखिम उठाने में आगे रह सकते हैं. आत्मविश्वास ऊंचा रहेगा. प्रतिभा को बल मिलेगा. अधिकारियों से सहज भेंट संभव है. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. प्रशासन और प्रबंधन से जुड़े कार्यों को जल्द पूरा करें. उत्तरार्ध में धैर्य रखें.
मकर- भाग्य बल की प्रबलता से सभी कार्य बनेंगे. अवसरों को पहचानें और लाभ उठाने का प्रयास करें. परिस्थितियां सकारात्मक बनी रहेंगी. धर्म आस्था और मनोबल में वृद्धि होगी. यात्रा के योग बन सकते हैं. कार्य विशेष से जुड़ी तैयारी पर ध्यान दें. आवश्यक कार्यों को शीघ्रता से पूरा करें.
कुंभ- सेहत और संवाद पर ध्यान देने की जरूरत संग आया सप्ताह उत्तरोत्तर संवार पर रहेगा. आकस्मिकता बनी रह सकती है. अपनों का सहयोग मिलेगा. वाणी व्यवहार प्रभावी बना रहेगा. आर्थिक पक्ष पूर्ववत् रहेगा. खान-पान और दिनचर्या का संतुलन बढ़ाएं. शुरूआत धीमी और आकस्मिक रह सकती है.
मीन- महत्वपूर्ण प्रयासों को शीघ्र पूरा करने का संकेतक सप्ताह है. निजता के प्रति संवेदशीलता बढ़ेगी. जीवनसाथी उम्मीदों के अनुरूप बना रहेगा. दाम्पत्य में सुख सौख्य सौंदर्यबोध बढ़ेगा. स्थिरता और स्थायित्व को बल मिलेगा. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. मित्र सहयोगी रहेंगे. मध्य में सतर्कता रखें.