Advertisement

धर्म

जानें, किन रत्न के पहनने से जीवन पर पड़ता है कैसा असर

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 09 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST
  • 1/9

दुनिया की हर वस्तु की एक विशेष तत्त्व, रंग और तरंग होती है, जो अलग-अलग केन्द्रों से नियंत्रित होती है. तत्व, रंग और तरंग में असंतुलन पैदा होने पर तमाम तरह की समस्याएं आने लगती हैं.

  • 2/9

ज्योतिष में इस असंतुलन को दूर करने के लिए तमाम मंत्रों और ऋचाओं के जाप की सलाह दी जाती है. इसके अलावा तत्वों और रंग, तरंग के आधार पर रत्न पहनने की सलाह दी जाती है. रत्न जीवन पर सीधा प्रभाव डालते हैं. इसका सबसे पहले चक्रों पर, उसके बाद मन पर असर पड़ता है. आइए जानते हैं किस रत्न के पहनने से जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ता है.

  • 3/9

माणिक्य- यह सूर्य का रत्न है, जो अग्नि तत्व की मात्रा बढ़ा देता है और व्यक्ति को ऊर्जा प्रदान करता है.

Advertisement
  • 4/9

मूंगा- यह मंगल का रत्न है. ये दो प्रकार का होता है लाल मूंगा, जो अग्नि तत्व कहलाता है और नारंगी मूंगा, जो जल मिश्रित अग्नि तत्व से संबंध रखता है.

  • 5/9

पन्ना- यह बुध का रत्न है, जो पृथ्वी तत्व से संबंध रखता है. इसके पहनने से मानसिक क्षमता मजबूत होती है.

  • 6/9

पुखराज- यह बृहस्पति का रत्न है, आकाश तत्व से संबंध रखता है. ज्ञान और ऐश्वर्य के साथ-साथ ये रत्न अंहकार भी बढ़ाता है

Advertisement
  • 7/9

हीरा- यह शुक्र का रत्न है, जल और पृथ्वी तत्व के बीच का भाग इसका होता है. ये रत्न स्त्री तथा विवाह सुख के लिए अचूक माना जाता है.

  • 8/9

नीलम- ये शनि का रत्न है. ये वायु तत्व से संबंध रखता है. ये संघर्ष को घटाकर लाभ को बढ़ा देता है. 

  • 9/9

मोती- यह चंद्रमा का रत्न है. ये जल तत्व से संबंध रखता है. ये रत्न जीवन में संतुलन प्रदान करता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement