देशभर में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जन्माष्टमी गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में मनाई. यहां उन्होंने भगवान कृष्ण की आरती की. इस दौरान हजारों श्रद्धालु भी गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. (फोटो- ANI)
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बच्चों के साथ भी भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया. देश के अलग-अलग हिस्सों में भगवान कृष्ण की झांकियां सजाई जा रही हैं. जन्माष्टमी के मौके पर देशभर के कृष्ण मंदिरों में अलग रौनक देखने को मिलती है. (फोटो- ANI)
देशभर में भगवान कृष्ण के कई मंदिर हैं. प्रत्येक मंदिर की अपनी विशेषता है. देशभर के प्रसिद्ध मंदिरों में गुजरात का द्वारकाधीश मंदिर, वृंदावन का श्री बांके बिहारी मंदिर और मथुरा का द्वारकाधीश मंदिर का नाम शामिल है. (फोटो- ANI)
हिन्दू मान्यताओं के अनुसार सृष्टि के पालनहार श्री हरि विष्णु के 8वें अवतार श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है. मान्यता के अनुसार, श्रीकृष्ण की पूजा करने से संतान प्राप्ति, आयु तथा समृद्धि की प्राप्ति होती है. (फोटो- ANI)
इस साल जन्माष्टमी समारोह का मुख्य आकर्षण 'दही हांडी' कार्यक्रम है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 अगस्त को मथुरा के रामलीला मैदान में करेंगे. मुंबई की एक मंडली को दही हांडी कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. (फोटो- ANI)