Advertisement

धर्म

क्या उद्धव के भाग्य में है राजयोग? जानें क्या कहती है कुंडली

aajtak.in
  • 23 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST
  • 1/10

बीजेपी और एनसीपी के अजित पवार ने मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना ली है. इसके साथ ही उद्धव ठाकरे का महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने का सपना भी चकनाचूर हो गया. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा से जानते हैं उद्धव ठाकरे के राजयोग को लेकर क्या कहती है उनकी कुंडली.

  • 2/10

उद्धव ठाकरे का जन्म 27 जुलाई 1960 को हुआ था. उनका जन्म 10 बजकर 14 मिनट पर मुंबई में माना जाता है. उद्धव ठाकरे की जन्म कुंडली कन्या लग्न की है.

  • 3/10

कन्या लग्न होने के कारण गुरु योग कारक नहीं है और उनकी कुंडली में गुरू को केंद्र का दोष भी लगा हुआ है. इसलिए उनका राजनीतिक करियर हमेशा उथल-पुथल रहता है.

Advertisement
  • 4/10

इतना ही नहीं, उनका गुरू भी चौथे भाव में है, जो कन्या लग्न की कुंडली में शुभ नहीं माना जाता. ठाकरे के दुर्भाग्य में इसका बड़ा अहम किरदार रहा है.

  • 5/10

इस गुरू की महादशा लगभग साल 2028 रहेगी. ये कहना गलत नहीं होगा कि अगले करीब एक दशक तक उनकी परेशानियां कम नहीं होने वाली हैं.

  • 6/10

इस दशा में उद्धव ठाकरे को स्थानीय जन समर्थन मिलेगा तो जरूर, लेकिन सत्ता में बड़ी भागीदारी मिलना जरा कठिन है.

Advertisement
  • 7/10

इसके अलावा साल 2028 के बाद शनि की महादशा बनेगी, जो कि उद्धव ठाकरे के लिए शुभ संकेत लेकर आ सकती है.

  • 8/10

ऐसे में संभावना है कि वे लंबे समय तक राजनीति में बने जरूर रहेंगे, लेकिन बड़ी उपलब्धि हासिल करने में बड़ा संघर्ष करना होगा.

  • 9/10

उद्धव ठाकरे की कुंडली में लग्नेश स्वराशि का बुध कर्म स्थान में बैठा हुआ है, जो उनके व्यक्तित्व, प्रभाव और सहयोगियों की क्षमता को बेहतर बनाए हुए है.

Advertisement
  • 10/10

हालांकि उद्धव ठाकरे के राजनीति करियर को चमकाने के लिए लग्नेश स्वराशि का बुध कर्म का मजबूती से बैठे रहना काफी नहीं है.

Advertisement
Advertisement