आज साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह ग्रहण आज रात 10 बजकर 25 मिनट से शुरू होकर 03 जुलाई को प्रातः 03.20 बजे तक रहेगा. ज्योतिष शास्त्र से जुड़े लोगों की मानें तो भारत में इस ग्रहण के नहीं दिखाई देने की वजह से इसका धार्मिक-सांस्कृतिक प्रभाव नगण्य रहेगा. बावजूद इसके आज कुछ सावधानियां बरतनी बेहद जरूरी हैं.
(Pixabay Image)
क्या होता है सूर्य ग्रहण-
सूर्य का प्रकाश जब चंद्रमा की वजह से पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाता है तो उसे सूर्यग्रहण कहा जाता है. इस दौरान कुछ विशेष बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए.
क्या होता है 'सूतक'-
ग्रहण के दोषकाल वाले समय को 'सूतक' कहा जाता है, जो ग्रहण से कुछ घंटे पहले ही शुरू हो जाता है. चंद्र ग्रहण में सूतक 9 घंटे पहले तो सूर्य ग्रहण 12 घंटे पहले लगता है.
सूतक काल में कुछ भी खाने-पीने की मनाही होती है. बाहर निकलना, अतिरिक्त
श्रम करना, मशीनों का उपयोग और देव प्रतिमा दर्शन निषिद्ध होता है. इस
दौरान मंदिरों के पट बंद रहते हैं. चूंकि सूर्यग्रहण रात्रि में सूर्य ग्रहण होने की
वजह से भारत में यह सूतक मान्य नहीं होगा. लेकिन ग्रहों का ज्योतिषीय और
खगोलीय प्रभाव गहरा होने की वजह से ग्रहण के दौरान कुछ सावधानियां बरती
जानी बेहद जरूरी हैं.
ग्रहण के दौरान न करें ये काम-
-ग्रहण के दौरान हल्का भोजन करें.
-ग्रहण के दिन शाम ढलने से पहले ही भोजन पकाकर खा लें.
- बने हुए भोजन में तुलसीदल डालकर रखें.
-बारीक तथा वजनी कार्यों को करने से बचें. रासायनिक और धातु पदार्थों से दूरी बनाएं रखें.
-ग्रहण के दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए और ग्रहण दर्शन तो भूलकर भी नहीं करना चाहिए.
गर्भवती महिलाएं न करें ये काम-
-मान्यताओं के अनुसार ग्रहण काल के समय गर्भवती महिलाओं को सब्जी काटना,
कपड़े सीना आदि से बचना चाहिए. इससे बच्चे को शारीरिक दोष हो सकता है.
-मान्यता है कि ग्रहण खत्म होने के बाद गर्भवती महिला को जरूर नहा लेना चाहिए वरना उसके शिशु को त्वचा संबधी रोग लग सकते हैं.
-शास्त्रों के अनुसार, ग्रहण के समय स्त्री-पुरुष प्रसंग से बचना चाहिए।
इससे नरक की यातना भुगतनी पड़ती है और अगले जन्म में पशु योनि में जन्म
लेना पड़ता है.