Advertisement

धर्म

सावन में दांपत्य सुख पाने के लिए करें ये उपाय, लौट आएगा खोया प्यार

aajtak.in
  • 01 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST
  • 1/8

अगर आपकी शादीशुदा जिंदगी से प्यार गायब हो रहा है तो सावन के पावन महीने में अपने दाम्पत्य जीवन से खटास दबर करने के लिए करें ये सरल उपाय. इन उपायों को करने से दाम्पत्य जीवन में कटुता लाने वाले ग्रह शांत हो जाते हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या हैं ये उपाय.

  • 2/8

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र और बृहस्पति के कमजोर होने पर वैवाहिक जीवन में समस्याएं आने लगती है. इसके अलावा सप्तम भाव में पापी ग्रह होने या सप्तम भाव पर पापी ग्रह जैसे शनि राहु मंगल सूर्य की दृष्टि होने से दाम्पत्य जीवन मे अलगाव हो जाता है. कभी कभी जाने अनजाने छोटी छोटी गलतियां भी वैवाहिक जीवन में मुश्किलें पैदा कर देती हैं. अगर आप वैवाहिक जीवन के लिए कोई उपाय करने जा रहे हैं तो कुछ सावधानियां रखनी आवश्यक हैं. एक बार उपाय शुरू करने पर कम से कम 27 या 49 दिन तक लगातार करते रहें.
(Getty Images)

  • 3/8

दाम्पत्य जीवन सुखद बनाने के लिए शयनकक्ष में करें ये उपाय-
- हमेशा पत्नी को पति के बाएं ओर ही सोना चाहिए और नमः शिवाय मन्त्र का रोज 27 बार पाठ भी करें.
- सोने के लिए हमेशा एक ही तकिए का प्रयोग करें यदि जरूरत न हो तो अलग अलग गद्दों और तकियों का प्रयोग बिल्कुल न करें.
(Getty Images)

Advertisement
  • 4/8

दाम्पत्य जीवन सुखद बनाने के लिए शयनकक्ष में करें ये उपाय-
- शयन कक्ष का रंग या तो हल्का गुलाबी रखें या हल्का हरा रखें. ऐसा करने से शुभ फल मिलता है.
-कभी भी शयन कक्ष में गाढे रंग जैसे काले नीले लाल रंग का प्रयोग न करें.  
- सोने से पहले अपने कमरे में देसी कपूर एक बार जरूर जलाएं. ऐसा कुछ दिन लगातार करते रहे.
- सोते समय हमेशा अपना सिरहाना दक्षिण दिशा की तरफ रखें.

  • 5/8

पति पत्नी दोनों मिलकर किन बातों का रखें ध्यान-
-शुक्रवार को पति पत्नी को एक साथ फूलों की खरीदारी करने के साथ साथ कहीं घूमना फिरना भी जरूर चाहिए.
-केवल गुलाब या सफ़ेद फूल खरीदें, घर लाकर उन फूलों को शयन कक्ष में सिरहाने जरूर लगाएं.
-पति पत्नी सोते समय पूर्व अथवा दक्षिण दिशा की तरफ सर करके सोएं.
-शयन कक्ष में देवी-देवताओं की प्रतिमा या चित्र लगाने से बचें.

  • 6/8

पति पत्नी दोनों मिलकर किन बातों का रखें ध्यान-
-किसी भी शुक्रवार को हल्की सुगंध वाला इत्र या परफ्यूम खरीदें.
-पति पत्नी उसी इत्र को भगवान लक्ष्मी नारायण को अर्पण करें फिर उसी इत्र का प्रयोग करें.
-कभी भी बहुत तीखी सुगंध का प्रयोग न करें.
-प्रदोष काल मे पति पत्नी दोनों मिलकर पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक जरूर करें.

Advertisement
  • 7/8

-दाम्पत्य जीवन को सुखद करने के महाउपाय-
-शुक्रवार को देवी लक्ष्मी या दुर्गा जी को सफ़ेद मिठाई का भोग लगाएं.
-इसके बाद मिठाई को प्रसाद के रूप में ग्रहण करें.
-इस दिन खट्टी चीज़ों का बिल्कुल भी सेवन न करें.
-पति पत्नी को सोने के लिए ससुराल से मिले पलंग का प्रयोग करें तो बेहतर होगा.

  • 8/8

-दाम्पत्य जीवन को सुखद करने के महाउपाय-
-पलंग के चारों पावों में या कोनो पर चांदी का चौकोर टुकड़ा जरूर चिपकाना चाहिए.  
-पति पत्नी को हमेशा कुंडली आकलन कराकर हीरा धारण करना चाहिए.
-पत्नी को सोने का छल्ला और पति को चांदी का छल्ला जरूर धारण करना चाहिए.
-प्रतिदिन सुबह के समय शिव चालीसा अवश्य पढ़ें.

Advertisement
Advertisement