Advertisement

धर्म

रक्षाबंधन पर भाभियों को 'लुंबा राखी' बांधने की ये है वजह

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 26 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST
  • 1/7

यूं तो रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. रक्षाबंधन यानी रक्षा की कामना लिए कच्चे धागों का ऐसा बंधन जो पुरातन काल से इस सृष्टि में रक्षा के आग्रह और संकल्प के साथ बांधा और बंधवाया जाता है.

  • 2/7

लेकिन भारत के कई हिस्सों में राखी भाइयों के साथ-साथ भाभियों की कलाई पर भी बांधी जाती है, जिसे 'लुंबा राखी' कहते हैं.

  • 3/7

भाभियों को राखी बांधने की ये परंपरा राजस्थान में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है. लेकिन समय के साथ-साथ अब भारत के कई हिस्सों में भाभियों को राखी बांधने का ट्रेंड काफी प्रचलित हो रहा है.

Advertisement
  • 4/7

लुंबा राखी भाभियों की चूड़ियों में बांधी जाती है. भारतीय संस्कृति में 'लुंबा राखी' रिश्तों में प्रेम की प्रतीक मानी जाती है.

  • 5/7

ऐसी भी मान्यता है कि जब बहन अपने भाई से रक्षा का वचन लेती है तो भाभी को भी भाई के साथ मिलकर वचन निभाना पड़ता है. इसलिए लूंबा राखी का बेहद खास महत्व होता है.

  • 6/7

लुंबा राखी के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए आजकल नए और आकर्षित तरीके से लुंबा राखी के डिजाइन को तैयार किया जा रहा है.

Advertisement
  • 7/7

बता दें, बाजारों में मिलने वाली लुंबा राखी की कीमत 50 रुपये से शुरू होकर 5 हजार तक की है.

Advertisement
Advertisement