Advertisement

धर्म

राखी: राशि अनुसार बहन को दें गिफ्ट, जीवन में आएगी खुशहाली

aajtak.in
  • 14 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST
  • 1/13

भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन हर साल सावन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस साल यह त्योहार गुरुवार को 15 अगस्त के दिन मनाया जाएगा. राखी के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं तो वहीं भाई अपनी बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा का वचन देते हैं. अगर आप भी इस राखी बहन के उपहार को लेकर थोड़े कन्फ्यूज हैं तो इस साल बहन की खुशहाली के लिए उसे राशि अनुसार गिफ्ट दें. आइए जानते हैं किस राशि की बहन को क्या गिफ्ट देना चाहिेए.

  • 2/13

मेष राशि-
भाई इस राशि की बहनों को राखी पर लाल रंग के कपड़े गिफ्ट करें.

  • 3/13

वृषभ राशि-
इस राशि की बहनों को भाई इस राखी चांदी से बना कोई तोहफा गिफ्ट में दें.

Advertisement
  • 4/13

मिथुन राशि-
इस राशि की बहनों को उनके भाईयों को हरे रंग के वस्त्र गिफ्ट में देने चाहिए.

  • 5/13

कर्क राशि-
इस राशि की बहनों को दौड़ते घोड़े की तस्वीर देने से लाब होगा.

  • 6/13

सिंह राशि-
इस राशि की बहनों को अगर भाई राखी पर गर्म वस्त्र तोहफे में देते हैं तो लाभ होगा.

Advertisement
  • 7/13

कन्या राशि-
इस राशि की बहनों को घर की सजावट का सामान देने से लाभ होगा.

  • 8/13

तुला राशि-
इस राशि की बहनों को रेशमी वस्त्र का तोहफा देने से लाभ मिलेगा.

  • 9/13

वृश्चिक राशि-
इस राशि की बहनों को अपने भाईयों से मेहरुन वस्त्र उपहार में लेने चाहिेए.

Advertisement
  • 10/13

धनु राशि-
इस राशि की बहनों को उनके भाई अगर धातु की वस्तु तोहफे में देते हैं तो लाभ होगा.

  • 11/13

मकर राशि-
इस राशि की बहनों को अपने भाईयों से ऊनी वस्त्र का तोहफा लेना चाहिए.

  • 12/13

कुंभ राशि-
इस राशि की बहनों को अपने भाईयों से डायमंड का उपहार लेना चाहिए.

  • 13/13

मीन राशि-
इस राशि की बहनों को अपने भाईयों से इस राखी नीले वस्त्र तोहफे में लेने चाहिेए.

Advertisement
Advertisement