दुनिया ने शुक्रवार रात को सदी के सबसे लंबे चंद्रग्रहण का अद्भुत नजारा देखा. इस दौरान भारत समेत दुनिया भर के लोगों ने चंद्रमा के पल-पल बदलते रंग और रूप को देखा.
शुक्रवार रात 11:54 बजे शुरू हुआ चंद्रग्रहण अब खत्म हो चुका है. रात में धरती की आड़ में आने से चांद का रंग पूरा लाल पड़ गया था. इस ग्रहण को रेड मून और ब्लड मून नाम से पुकारा गया.
शुक्रवार की रात 11 बजकर 54 मिनट पर चंद्रग्रहण शुरू हुआ था. इसके बाद पूर्ण चंद्रग्रहण का चरण रात एक बजे आरंभ हुआ. रात 02:43 बजे पूर्ण चंद्रग्रहण समाप्त हुआ, जबकि आंशिक चंद्रग्रहण का समापान सुबह 03:49 बजे हुआ. अब अगला चंद्रग्रहण 21 जनवरी 2019 को पड़ेगा, जो एक घंटे दो मिनट ही रहेगा. पिछली सदी में सबसे लंबा चंद्रग्रहण 16 जुलाई 2000 को पड़ा था, जो एक घंटे 47 मिनट तक रहा.
सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण समाप्त हो गया, लेकिन इस दौरान चांद का पल-पल बदलता रंग देखने लायक था. जैसा कहा जा रहा था ठीक उसके मुताबिक ही चांद का रंग लाल हो गया. कल रात सफेद दिखने वाले चांद के बदलते रंग और ब्लड मून की तस्वीरें आप भी देखिए.
उत्तरी अमेरिका को छोड़कर दुनिया के तमाम देशों में सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण दिखा. नासा से लेकर अबू धाबी और इजरायल की वेधशालाओं में चांद की एक-एक तस्वीर कैद हो रही थी. वहीं ग्रीस और ऑस्ट्रेलिया में 'ब्लड मून' साफ-साफ नजर आया.
इजरायल से यूएई तक और दक्षिण अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया तक सबकी आंखें 21वीं सदी के सबसे लंबे चंद्रग्रहण का दीदार करने पर टिकी थीं. इस बार का चंद्रग्रहण ब्लड मून की वजह से खास था. सबकी आंखें लाल रंग के चांद को देखने के लिए बेताब थीं. सदी की सबसे हैरान करने वाली खगोलीय घटना का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ और दुनिया के कई देशों में वो ब्लड मून नजर आया, जिसकी चर्चा पिछले कई दिनों से हो रही थी.
दुनिया के इन पांच देशों में सदी के सबसे लंबे चंद्रग्रहण की अद्भुत तस्वीर दिखी. सैटेलाइट और टेलीस्कोप की मदद से चांद का हर रंग एकदम साफ नजर आया. आम लोगों के साथ-साथ खगोलशास्त्रियों की नजरें भी पल-पल बदले चांद पर टिकी रही.