साल 2019 में कर्क राशि के लोगों के जीवन से सभी तरह की अड़चनें दूर जाएंगी. स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. कार्य-व्यापार में भी अच्छा करेंगे. मांगलिक कार्यों के योग बन सकते हैं. सफल होने के कई अवसर मिलेंगे. नव वर्ष की शुरुआत में सहजता बनाएं रखें. होली के पर्व के बाद परिस्थितियों में तेजी से सुधार होने की संभावना है. भाग्य की प्रबलता से सभी कार्य बनने लगेंगे. परीक्षा या किसी भी तरह की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. जॉब की तलाश में हैं तो ये तलाश अब पूरी हो सकती है. सम्मान बढ़ेगा और पदोन्नति होने की संभावना है. जुलाई-अगस्त में गति थोड़ी धीमी रह सकती है. संतान से शुभ समाचार मिल सकता है.
आर्थिक स्थिति-
मार्च, अप्रैल और मई के महीने में कर्क राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. इन दिनों धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे. लेकिन फरवरी से मार्च के पहले हफ्ते तक सावधान रहें. इस दौरान कारोबार या धन संबंधी कोई भी महत्वपूर्ण फैसला लेने से बचें.
सेहत-
नए वर्ष में स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. थायराइड, पेट और मोटापे की समस्या परेशान कर सकती है. किसी भी बात को लेकर ज्यादा चिंता न करें.
लकी महीना-
सितंबर का महीना कर्क राशि के लोगों के लिए सबसे ज्यादा लकी साबित होगा. इस महीने मिथुन राशि के लोगों के जीवन से सभी तरह के संकट दूर हो जाएंगे.