साल 2020 के नए महीने जून की शुरुआत हो चुकी है. यह वर्ष अभी तक किसी के लिए बहुत ज्यादा अच्छा या फलदायी नहीं रहा है. हालांकि जून के महीने में कई राशियों का जीवन फिर से पटरी पर लौट सकता सकता है. ज्योतिषविदों का कहना है कि जून का महीना मेष, सिंह और तुला राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है. हालांकि कुछ राशियों में अभी भी निरंतर चुनौतियां बनी रहेंगी.
मेष- मेष राशि वाले जातकों के लिए जून का महीना काफी बेहतर रहने वाला है. आप की महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होगी और महीने के पूर्वार्ध में ही अनेक ऐसे काम पूरे हो जाएंगे, जिन्हें आप काफी लंबे समय से करना चाहते थे और जो अटके पड़े थे. आपकी आमदनी में भी जबरदस्त वृद्धि होगी और यह आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगी. इतना ही नहीं, आपके छोटे भाई बहन भी इस दौरान तरक्की करेंगे और आपके कुटुंब में खुशियां आएंगी. जून का महीना वास्तव में आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. बस आप स्वयं को जागरूक रखें और परिस्थितियों के अनुसार तैयार रहें.
वृषभ- जून का महीना वृषभ राशि वाले जातकों के लिए अच्छा रहेगा. आपकी राशि का स्वामी राशि में ही स्थित होकर आपको मजबूती देगा जिससे आप हर चुनौती का डटकर सामना कर पाएंगे. आपकी बातों में एक अजब सा आकर्षण होगा जो लोगों को आपकी ओर खींचेगा और आप अपना काम निकलवाने में सफल रहेंगे. वहीं सूर्य की आपकी राशि में उपस्थिति होने से आप थोड़े अहम को भी पाल सकते हैं जिससे दूर रहना बेहतर होगा. महीने के उत्तरार्ध में सूर्य का गोचर दूसरे भाव में राहु और बुध के साथ होगा. यह स्थिति घर में किसी झगड़े को जन्म दे सकती है. इसलिए थोड़ा संभलकर रहें. मंगल की स्थिति इस पूरे महीने आपके फायदे का कारण बनेगी और भाग्य का आपको भरपूर साथ मिलेगा.
मिथुन- इस दौरान मिथुन राशि के जातकों के दिमाग की गति बहुत तेज होगी और बारीक से बारीक बात को भी खोज निकालेंगे. उनकी तर्क क्षमता में वृद्धि होगी और स्मृति भी पहले के मुकाबले ज्यादा मजबूत होगी. वे आसानी से बातों को याद रख पाएंगे और इसका फल उन्हें जीवन से संबंधित हर क्षेत्र में प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में धीरे-धीरे अच्छे समय की प्राप्ति होगी और पारिवारिक जीवन ठीक-ठाक व्यतीत होगा. दांपत्य जीवन आपके लिए इस महीने सबसे बड़ी चुनौती के रूप में खड़ा होगा. समस्याओं का समाधान कर अपने दांपत्य जीवन को और भी बेहतर बना पाएंगे. इस महीने यात्रा करने से बचें.
कर्क- कर्क राशि के जातकों को इस महीने स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से समझदारी बरतनी होगी, क्योंकि कुछ स्थितियां उनके पक्ष में नहीं हैं. हालांकि आमदनी और खर्चों के मामले में मिली-जुली सरकार वाली बात साबित होगी. पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा. संतान की ओर से शुरुआती समस्याओं के बाद स्थितियां बेहतर होने लगेंगी और संतान बेहतर कार्य करेगी. इसके साथ परिवार के लोग इस समय आपके साथ खड़े दिखाई देंगे जिससे आपकी बड़ी से बड़ी समस्याएं भी हल होंगी. आपका मानसिक तनाव कुछ हद तक कम होगा और आप और भी खुल कर अपने परिवार और अन्य परिस्थितियों के बारे में विचार करेंगे.
सिंह- सिंह राशि के जातकों को इस महीने कुछ नई योजनाओं में निवेश करने का मौका मिल सकता है और उनकी कुछ परियोजनाएं जो काफी लंबे समय से अटकी हुई थी उन्हें पुनः चालू करने का मौका मिलेगा. आर्थिक बोझ कम होगा और आमदनी के रास्ते खुलेंगे. इसके अतिरिक्त परिवार के लोगों का सहयोग भी प्राप्त होगा, लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों से किसी बात को लेकर कहासुनी संभव है. इसलिए वाद विवाद को बढ़ने ना दें तो बेहतर होगा. कानूनी मामलों में आपके पक्ष में फैसला आ सकता है. विदेश जाने का प्रयास कर रहे हैं तो इस संबंध में खर्च सोच-समझकर करें क्योंकि अभी परिणाम आने में थोड़ा समय लग सकता है. स्वास्थ्य के प्रति संजीदा रहना ही बेहतर होगा.
कन्या- इस महीने राहु के साथ बुध की युति होने से आपका दिमाग कंप्यूटर की तरह तेज चलेगा और हर काम का हल चुटकियों में निकाल लेंगे. पारिवारिक जीवन में स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण बनी रह सकती हैं और संतान के प्रति आपको थोड़ा संजीदा रहना पड़ेगा. विरोधी आप से जीत नहीं पाएंगे, क्योंकि छठे भाव का मंगल आपकी पूरी सहायता करेगा, लेकिन महीने के उत्तरार्ध में विरोधियों से थोड़ा सतर्क रहना बेहतर होगा. भाग्य का साथ आपको पूरा मिलेगा. भाई बहनों से बेहतर संबंध बनाकर रखें. काम पर पूरा ध्यान देंगे और इसकी बदौलत आपको अच्छे स्तर की प्राप्ति होगी.
तुला- तुला राशि के जातक इस महीने अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सावधान रहें, क्योंकि राशि का स्वामी अष्टम भाव में है और सूर्य के साथ बैठा है. ऐसे में आपके कुछ पुराने राज भी बाहर निकल सकते हैं, जिनके कारण आपकी मानहानि हो सकती है. इसलिए सभी ओर विशेष रूप से ध्यान दें. यदि आपकी गलती हो तो उसे स्वीकार करने से परहेज ना करें. ऐसा करके आप अपने ही पक्ष में लोगों को जोड़ेंगे. आपके मन में कुछ नई योजनाएं बनेंगी जो दीर्घकाल तक लाभ देने वाली होंगी. इस दौरान आप अपने मकान की मरम्मत का कार्य भी करा सकते हैं.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातक इस महीने के दौरान अपने आप पर पूरा भरोसा रखें और अपने आत्मविश्वास के साथ जिस भी काम में आप हाथ डालेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी. छोटी-मोटी समस्याओं के अतिरिक्त कोई बड़ी समस्या इस दौरान आपको परेशान नहीं करेगी और स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा. माता जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और छोटी यात्राओं के दौरान पूरी तैयारी से जाए ताकि किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े. वाहन महीने के पूर्वार्ध में बेहद सावधानी से चलाएं और किसी से भी वाहन मांग कर ना चलाएं, क्योंकि दुर्घटना होने की संभावना रहेगी.
धनु- धनु राशि के जातक होने के कारण आप अभी साढ़ेसाती के प्रभाव में चल रहे हैं जिसकी वजह से आपके घर में समस्याएं रह सकती हैं और आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन अब स्थितियां आपके अनुकूल होने लगी हैं और इस दौरान आपको धन के मामले में अच्छी सफलता मिलेगी. आप की राशि का स्वामी वक्री अवस्था में होने के कारण स्वयं के प्रति आपको अधिक ध्यान देना होगा और स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. खान-पान की आदतों पर भी नियंत्रण रखना होगा. इतना ही नहीं, आपका साहस और पराक्रम भी बढ़ेगा, लेकिन ध्यान रखें कि आवश्यक होने पर ही अपनी उर्जा का प्रयोग करें. यह महीना आप के लिए बेहतर रहेगा और संतान को भी बेहतर परिणाम मिलेंगे, जिसकी वजह से आप खुश रहेंगे.
मकर- इस महीने काफी लोग आपके पास अपने आवश्यक कार्यों के लिए सलाह लेने आएंगे और आपकी सलाह से उनके काम बनेंगे. वे आपको दुआ भी देंगे और आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा. आप अपने विरोधियों से घिरे रहेंगे, लेकिन उसके बावजूद भी वे आपका सामना नहीं कर पाएंगे. इस दौरान कानून के क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन परिणाम मिल सकते हैं और यदि आप कोई एनजीओ चलाते हैं तो, यह समय आपके लिए काफी बेहतर रहेगा. इस दौरान आपका एनजीओ अच्छा प्रदर्शन करेगा. आप अपने काम को लेकर काफी संजीदा हैं और यही बात आपके कार्यक्षेत्र में आपके पक्ष में रहेगी और आपको आगे बढ़ाएगी.
कुंभ- कुंभ राशि के जातक होने के कारण आप किसी भी ठोस नतीजे तक पहुंचने से पहले थोड़ा समय लेते हैं और उस बात की गहराई तक जाकर ही अपना निष्कर्ष देते हैं. आपकी यही खूबी आपके बहुत काम आएगी और इस महीने आपको इसकी वजह से काफी लाभ होगा, लेकिन अत्यधिक सोचने की आदत से आपको इस दौरान थोड़ा परहेज करना होगा, क्योंकि ये स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकती हैं. पारिवारिक जीवन सामान्य तौर पर चलता रहेगा. इस दौरान आपकी संतान से संबंधित आपको कोई अच्छी सूचना मिल सकती है. आपके खर्चे काफी बढ़े रहेंगे, जिन्हें नियंत्रण में रखना आवश्यक होगा. आपको किसी वाहन की प्राप्ति होने के अच्छे योग बनेंगे. जो लोग सरकारी क्षेत्र में कार्यरत हैं उन्हें सरकार की ओर से मकान अथवा वाहन मिल सकता है.
मीन- मीन राशि के जातकों के लिए ज्यादा सोचना हमेशा से परेशानी का कारण बनता है. इसलिए इस महीने भी इस आदत से बचना चाहिए. हालांकि परिवार के प्रति लगाव आपको काफी सम्मान दिलाएगा. इस महीने आप जो प्रयास करेंगे वे आपके काम आएंगे. आपको बेहतर नतीजे भी मिलने वाले हैं. इस महीने संतान की ओर से आपको कुछ अच्छे समाचार मिलेंगे. लेकिन उनका स्वास्थ्य पीड़ित होने से आप को उनके प्रति थोड़ा संजीदा रहना होगा. तीसरे भाव में सूर्य की उपस्थिति आपको सरकारी क्षेत्र से अच्छे परिणाम दिलाएगी. हालांकि चतुर्थ भाव में सूर्य का गोचर होने से माताजी का स्वास्थ्य कुछ हद तक पीड़ित हो सकता है.