किसको रखना चाहिए महाशिवरात्रि का व्रत-
भगवान शिव के सभी भक्त महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखते हैं. इस दिन व्रत रखने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा करते हैं. ये भी मान्यता है कि जो कुंवारी कन्याएं महाशिवरात्रि के दिन व्रत करती हैं, उन्हें बहुत अच्छा पति मिलता है. वहीं, सुहागिन महिलाओं द्वारा इस दिन व्रत करने से उनके पति की उम्र लंबी होने के साथ सभी समस्याएं खत्म होती हैं.
व्रत के दौरान इन चीजों का करें सेवन-
व्रत करने वाले लोगों को इस दिन सुबह के समय फलाहार करना चाहिए. फलों में संतरा, सेब, पपीता आदि फलों का सेवन कर सकते हैं.
ठंडाई- शिवरात्रि के दिन कुछ लोग ठंडई में भांग मिलाकर भी पीते हैं. मान्यता है कि भगवान शिव को भांग बहुत प्रिय है. लेकिन आप बिना भांग के भी ठंडई पी सकते हैं.
साबूदाना- व्रत के दौरान आप साबूदाने का भी सेवन कर सकते हैं. व्रत में साबूदाने का सेवन कई प्रकार से किया जाता है. साबूदाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसके सेवन से शरीर को जरूरी न्यूट्रिएंट्स भी मिलते हैं.
मखाने का सेवन करें- महाशिवरात्रि के व्रत में मखाने का सेवन खीर बनाकर या फ्राई कर के कर सकते हैं. मखाने में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है. इसलिए इसके सेवन से शरीर में ऊर्जा बनी रहती है.
महाशिव रात्रि का व्रत करते समय मूंगफली और मीठी चीजों का सेवन भी किया जा सकता है.
जूस है जरूरी- व्रत के दौरान जूस का सेवन करते रहें, ताकि शरीर में ऊर्जा बनी रहे.