5 जून को यानी आज रात चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ये ग्रहण एक उपछाया चंद्र ग्रहण होगा, जो वृश्चिक राशि में लगेगा. ये ग्रहण भारत में मान्य नहीं होगा इसलिए यहां सूतक काल भी नहीं माना जाएगा.
आज रात को लगने वाला ग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण है. उपछाया ग्रहण को वास्तविक चंद्र ग्रहण नहीं माना जाता है. चंद्र ग्रहण आज रात 11 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा जो देर रात 2 बजकर 34 मिनट पर समाप्त होगा.
हर चंद्र ग्रहण के शुरू होने से पहले चंद्रमा धरती की उपछाया में अवश्य प्रवेश करता है, जिसे चंद्र मालिन्य या अंग्रेजी में Penumbra कहा जाता है. उसके बाद ही चंद्रमा धरती की वास्तविक छाया (Umbra) में प्रवेश करता है, तभी उसे चंद्रग्रहण कहते हैं. जब चंद्रमा उपछाया में प्रवेश करके ही बाहर निकलकर आता है और पृथ्वी की वास्तविक छाया यानी Umbra में प्रवेश नहीं करता है तो इस अवस्था को उपछाया चंद्र ग्रहण कहा जाता है. इस अवस्था में चंद्रमा का बिंब काला होने की बजाए धुंधला नजर आता है.
सामान्य तौर पर इस ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन इसका असर राशियों पर जरूर पड़ेगा. ज्योतिर्विद प्रतीक भट्ट से जानते हैं कि किन राशि वालों पर क्या असर पड़ेगा और ग्रहण काल के दौरान किन मंत्रों का जाप लाभदायी रहेगा.
मेष- इस ग्रहण की वजह से थोड़ी बहुत मानसिक परेशानी हो सकती है. नौकरी और धन के मामलों में समस्या आ सकती है. यदि किसी को कर्ज देने वाले हैं तो सोच समझकर ही फैसला लें. इसके लिए ग्रहण के दौरान लक्ष्मी नारायण के मंत्रों का जाप करें.
वृषभ- थोड़ी बहुत शादी में दिक्कत आ सकती है. धन के मामले में सावधान रहने की जरूरत है. आर्थिक नुकसान होने के योग बन रहे हैं. ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः के मंत्रों का जाप करें.
मिथुन- नौकरी और सेहत की समस्या आ सकती है. धन के लेन-देन में सावधानी बरतने की आवश्यकता है. ऊँ क्लीं कृष्णाय नमः का 108 बार जाप करें.
कर्क- प्यार के मामले में अड़चन आ सकती है. धन और करियर के लिए सही समय नहीं है. ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः के मंत्रों का जाप करें.
सिंह- थोड़ी बहुत दिक्कत हो सकती है. माता के सेहत पर ध्यान दें. खर्चों पर नियंत्रण रखें. ॐ क्लीं ब्रह्मणे मंत्र का जाप करें.
कन्या- कन्या राशिवालों के आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. व्यापार और पार्टनरशिप के मामले में भी दिक्कतें बढ़ सकती हैं. ऊँ सोम सोमाय नमः का जाप करना आपके लिए लाभकारी होगा.
तुला- तुला राशिवालों को वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. इस ग्रहण की वजह से आपको कोई खास समस्या नहीं होगी. किसी को कर्ज ना दें. हनुमान के मंत्रों का जाप करें.
वृश्चिक- आत्मविश्वास में कमी हो सकती है. मानसिक तनाव बढ़ सकता है. घर में झगड़े बढ़ सकते हैं. ऊँ सूर्याय नमः का जाप कर लें.
धनु- बेवजह के खर्चों पर नियंत्रण रखें. इधर-उधर की बातों पर ज्यादा ध्यान ना दें. ऊँ कृष्णाय नमः का जाप करने से कोई समस्या नहीं होगी.
मकर- सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है. ग्रहण के असर से आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है. ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः के मंत्रों का जाप करें.
कुंभ- करियर पर ध्यान देने की जरूरत है, मेहनत ज्यादा करें. धन को संभाल कर रखे. अचानक कोई खर्च आ सकता है. ऊँ नीलकंठाय नम: का जाप करें.
मीन- बेवजह की यात्रा से बचें. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. लेन-देन से बचें. ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः के मंत्रों का जाप करें.
उपछाया चंद्र ग्रहण की खास बातें
1. इस घटना को नग्न आंखों के द्वारा देखा जा सकता है. उपछाया चंद्र ग्रहण बहुत अधिक प्रभावशाली नहीं होता है. इस दौरान सूतक काल भी मान्य नहीं होता है.
2. उपछाया चंद्र ग्रहण के दौरान आप कुछ भी खा-पी सकते हैं. इसमें किसी तरह की रोक-टोक नहीं होती है.