धनु- ज्योतिष के मुताबिक, धनु राशि के लोग सबसे ज्यादा भाग्यशाली होते हैं क्योंकि इस राशि के ग्रह भाग्य के ग्रह माने जाने वाले बृहस्पति होते हैं.
मीन राशि का संबंध जल तत्व से होता है. इस राशि के स्वामी गुरु और वरुण हैं. मीन राशि वाले भी भाग्य के मामले में आगे होते हैं. इसके अलावा इनकी कंपनी में हर कोई इंजॉय करता है. इन्हें किसी बात की चिंता नहीं होती है.
कर्क राशि भी भाग्यशाली माने जाने वाली राशियों में से एक है. ये जितान ज्यादा भावनात्मक निवेश करते हैं, इन्हें उतने ही बेहतर परिणाम मिलते हैं.
मेष-इनका भी भाग्य खूब साथ देता है लेकिन कुछ शर्तों के साथ. इनकी ईमानदारी के अनुपात में इनका भाग्योदय होता है. इसलिए आप अपने कामकाज और दोस्तों के साथ ईमानदारी से पेश आएं.
सिंह राशि के जातक अपनी बुद्धि और कौशल के लिए जाने जाते हैं. तेज दिमाग के साथ-साथ ये हर परिस्थिति को अपने पाले में करने में सफल होते हैं.
तुला राशि के जातकों के लिए भाग्य चौंकाता रहता है. आपको पता भी नहीं चलेगा कि कैसे आपके भाग्य ने पासा पलट दिया. कई मौकों पर नसीब आपका बहुत साथ देता है.