Advertisement

धर्म

अपनी राशि से जानें, क्या है शादी के लिए सबसे सही उम्र

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 30 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST
  • 1/15

अगर आपको अभी तक अपना राइट पार्टनर नहीं मिला है तो भले ही आपकी उम्र कितनी भी हो गई हो आपको जल्दबाजी में शादी का फैसला नहीं लेना चाहिए. शादी जीवन भर का बंधन है और अगर दो पार्टनर के बीच में भरोसा नहीं हो तो फिर यह रिश्ता कांटों का सफर हो सकता है. इसलिए खुद को ऐसी किसी भी मुश्किल में जानबूझकर नहीं डालना चाहिए.

  • 2/15

इसके बावजूद लोगों के अंदर सबसे ज्यादा उत्सुकता इस बात को लेकर रहती है कि उनकी शादी कब और कैसे होगी. लोगों के मन में अक्सर यह सवाल चलता रहता है कि शादी की सही उम्र क्या है और उनका होने वाला पति कैसा होगा? भारत में गूगल सर्च में अक्सर ऐसे सवाल सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं. विवाह और ज्योतिष लोगों के बीच सबसे लोकप्रिय विषय है.

  • 3/15

शादी की सही उम्र-
जब आपको अपने सपनों की रानी या राजकुमार मिल जाएगा तो फिर कुछ और मायने नहीं रखता है. फिलहाल जानते हैं कि अगर आपको अपना राइट पार्टनर मिल जाए तो राशि के हिसाब से किस उम्र में शादी करना सबसे उत्तम रहेगा...

Advertisement
  • 4/15

मेष राशि-
मेष राशि के जातकों के अंदर बहुत दृढ़प्रतिज्ञ होते हैं और वक्त इजाजत दे तो ये हर काम को जल्दी से जल्दी निपटा लेना पसंद करते हैं. इन्हें शादी करने की जल्दबाजी होती है. हालांकि इस राशि के जातकों के लिए शादी की सही उम्र 25-26 साल होती है.

  • 5/15

वृषभ-
इस राशि के लोग बहुत ही प्रतिबद्ध और रोमांटिक होते हैं और साथ ही शादी जैसी संस्था में बहुत यकीन रखते हैं. इन्हें एक ऐसे पार्टनर की तलाश होती है जो इनके साथ भावनात्मक स्तर पर जुड़ा हो. इन्हें इस मामले में कोई जल्दबाजी नहीं होती है. येकमिटमेंट तभी करते हैं जब इनकी जीवनसाथी की तलाश खत्म हो जाती है. इस हिसाब से इनके लिए 30 के बाद का सही समय उपयुक्त होता है.

  • 6/15

मिथुन-

आपका दोहरा व्यक्तित्व आपको फैसला लेने से रोकता है. एक तरफ आपको रिलेशनशिप में रहना पसंद है लेकिन रिश्ते की चमक फीकी पड़ने पर आप इससे दूर भी भागने लगते हैं. आप 20 की उम्र में ज्यादा कमिटमेंट देने में नाकाम रहते हैं. मिथुन राशि वालों को 30 के बाद शादी करनी चाहिए.

Advertisement
  • 7/15

कर्क-
कर्क राशि के जातकों को शादी और फैमिली का आइडिया बेहद आकर्षित करता है इसीलिए अगर आप ट्वेन्टीस में है, आपको किसी से प्यार हो गया है और सब कुछ अच्छा चल रहा है तो आपको शादी करने में देर नहीं करनी चाहिए.

  • 8/15

सिंह-
सिंह राशि वाले कूल होते हैं और इन्हें लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहना पसंद होता है. ये अपनी लाइफ में सब कुछ देर से करना चाहते हैं. इनके लिए 35 से 40 साल की उम्र में शादी करना अच्छा साबित होता है. सिंह राशि वाले बहुत ही चूजी नेचर के होते हैं. ये तभी कमिटमेंट करते हैं जब ये किसी के बारे में पूरी तरह से आश्वस्त हों. नहीं तो फिर गलत चुनाव करने से पहले सिंगल रहना ही पसंद करते हैं. आप 25 के बाद और 30वीं पार करने से पहले शादी कर सकते हैं.

  • 9/15

कन्या-

आपको हर मामले में परफेक्शन पसंद है. लाइफ में आप बहुत ही ज्यादा बैलेंस बनाकर चलते हैं. शादी के मामले में भी इन पर यही बात लागू होती है. कन्या राशि के लोगों के लिए 25-26 की उम्र शादी के लिए सबसे उपयुक्त समय है.

Advertisement
  • 10/15

तुला-
तुला राशि के जातकों में बहुत धैर्य होता है. ये बहुत ही सादा होते हैं. इन्हें 20 के बाद शादी करना सबसे सही है लेकिन आप 30 की उम्र पहुंचने तक इंतजार भी कर सकते हैं.

  • 11/15

वृश्चिक-
वृश्चिक राशि के जातक बहुत ही पजेसिव नेचर के होते हैं और ये बहुत ही जल्दी किसी भी चीज को अंजाम दे देते हैं. कई बार यही आदत इन्हें मुश्किल में भी डाल देती है. इन्हें शादी जैसे फैसले लेने से पहले गंभीरता से सोचना चाहिए. वृश्चिक राशि वालों के लिए शादी का सबसे सही समय 30 के बाद माना जाता है.

  • 12/15

धनु-
धनु राशि के जातकों को अपनी जिंदगी में अहम फैसले लेने में समय और स्पेस दोनों की जरूरत होती है. 40's में शादी करना आपके लिए सबसे उपयुक्त है.

  • 13/15

मकर-
मकर राशि के लोग हर परिस्थिति में एडजस्ट कर सकते हैं. चाहे ये 20वीं, 30वीं, 40वीं या 50वीं शादी करें, ये आसानी से मैनेज कर लेते हैं. इन्हें जब एहसास होता हो कि शादी का सही वक्त आ गया है तब इन्हें शादी कर लेनी चाहिए.

  • 14/15

कुंभ-
आपको अपनी आजादी प्यारी होती है और ये आसानी से इस बात पर समझौता नहीं करते हैं. इन्हें एक ऐसे पार्टनर की तलाश होती है जो इनके पर्सनल स्पेस की कद्र करे और उनके नजरिए को समझे. इसमें भले ही थोड़ा वक्त लग जाए लेकिन जल्दबाजी में कोई फैसला उठाने का कोई मतलब नहीं है. इसलिए आप उम्र के किसी भी पड़ाव में अपना पार्टनर चुन सकते हैं. हालांकि आपके लिए 30-40 की उम्र शादी के लिए सबसे उपयुक्त समय है.

  • 15/15

मीन-
मीन राशि के लोग दिन में भी सपने देखना पसंद करते हैं. इन्हें आइडियल रिलेशनशिप के बारे में बहुत सी फैंटसी होती हैं. इस राशि के लोग बहुत इमोशनल भी होते हैं इसलिए आपको परफेक्ट पार्टनर की तलाश में थोड़ा ज्यादा समय लगता है.मीन राशि के जातकों के लिए शादी के लिए 26 की उम्र सबसे परफेक्ट होती है.

Advertisement
Advertisement