15 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर रहे हैं. सूर्य के इस राशि में प्रवेश के साथ शुभ कार्य बंद हो जाते हैं. ये स्थिति लगभग एक माह तक बनी रहती है और सूर्य के पुनः मकर राशि में जाने के बाद ही शुभ कार्य शुरू हो पाते हैं. इस दिन से सभी मांगलिक कार्य निषेध हो जाएंगे. इस बार खरमास 14 जनवरी को समाप्त होगा.
सूर्य का किसी राशि में प्रवेश संक्रांति कहलाता है और जब सूर्य धनु राशी में प्रवेश करते हैं तो इसे धनु संक्रांति कहा जाता है. धनु राशि बृहस्पति की आग्नेय राशि है और इसमें सूर्य का प्रवेश विशेष परिणाम पैदा करता है. बीमारियाँ और रोग बढ़ते हैं , लोगों के मन में खूब सारी चंचलता आ जाती है. इस समय ज्योतिषीय कारणों से शुभ कार्य वर्जित हो जाते हैं अतः इसे धनु खरमास भी कहते हैं. आगे की स्लाइड्स में जानिए कौन से काम हैं वर्जित और क्यों...
खरमास को लेकर एक मान्यता के अनुसार, सूर्य अपने तेज को अपने गुरु के घर में पहुंचते ही समेट लेता है. अपने प्रभाव को छिपा लेता है और गुरु को साष्टांग नमन कर प्रभावहीन हो जाता है. ऊर्जा के देवता के प्रभावहीन हो जाने पर समस्त शुभ कार्य वर्जित हो जाते हैं, क्योंकि किसी भी कार्य में ऊर्जा की जरूरत होती है.
सूर्य की धनु संक्रांति के दौरान तमाम शुभ काम बंद हो जाते हैं क्योंकि इस दौरान सूर्य और धनु राशि का दुर्योग तमाम दुष्प्रभावों को जन्म देता है. तो आइए जानते हैं कि धनु खरमास में आखिर कौन-कौन से शुभ काम करने की मनाही है और खरमास में शुभ काम शुरू करने के क्या–क्या दुष्परिणाम सामने आ सकते हैं.....
विवाह क्यों वर्जित होता है ?
किसी भी विवाह का सबसे बड़ा उद्देश्य सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. धनु राशी को सम्पन्नता और भाग्य की राशि माना जाता है. इस समय सूर्य धनु राशी में चला जाता है , जिसको सुख समृद्धि के लिए अच्छा नहीं माना जाता. इस समय अगर विवाह किया जाए तो न तो भावनात्मक सुख मिलेगा और न ही शारीरिक सुख. साथ ही हर तरह से भाग्य कमजोर होने की स्थिति बन जायेगी.
नया व्यवसाय या नया कार्य क्यों आरम्भ न करें ?
धनु खरमास में नया व्यवसाय आरम्भ करना आर्थिक मुश्किलों को जन्म देता है क्योंकि इस समय बिना चाहे खर्चे काफी बढ़ सकते हैं. इस अवधि में शुरू किये हुये व्यवसाय बीच में रुक जाते हैं या व्यवसाय में काफी कर्ज हो जाता है और लोगों के बीच में धन फँस जाता है.
तो पूरे खरमास में कोई भी काम करने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखिए. फिर ये काला मास भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा.