Advertisement

धर्म

पैरों की बनावट से जानें स्वभाव के सारे राज

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 20 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST
  • 1/13

हस्तरेखा शास्त्र तो लोगों के बीच बहुत पहले से लोकप्रिय रहा है लेकिन ये बात कम लोगों को पता है कि आपका हाथ जिस तरह आपके भाग्य और स्वभाव के बारे में बहुत कुछ बताता है वैसे ही आपका पैर भी कई दिलचस्प जानकारियां देता है.

  • 2/13

आपके पैर का आकार आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ प्रकट करता है. आइए जानते हैं...

  • 3/13

रोमन फूट-
अधिकतर लोगों के पैर का शेप ऐसा ही होता है. सभी अंगुलियां अनुपात में होती हैं और सीधी भी. अंगूठा सबसे बड़ा होता है. ऐसे पैर वाले लोग बहुत ही सोशल और घूमने-फिरने के शौकीन होते हैं.

Advertisement
  • 4/13

इनका व्यक्तित्व बहुत ही करिश्माई होता है इसलिए ये अच्छे वक्ता और बिजनेसमैन बनते हैं.

  • 5/13

स्क्वेयर फूट-
पैरों की अंगुलियां एक आयत में होती हैं.  जिन लोगों के पैरों का शेप इस तरह का होता है, वे स्वभाव से शांत होते हैं और सोचसमझकर ही कोई निर्णय लेते हैं.

  • 6/13

जिनके पैरों की बनावट स्क्वेयर शेप की तरह होती है, वे बहुत ही भरोसेमंद और व्यावहारिक भी होते हैं.

Advertisement
  • 7/13

ग्रीक फूट-

इसे फ्लेम फूट भी कहा जाता है. इस टाइप में दूसरी अंगुली अंगूठे से बड़ी होती है. ऐसी बनावट वाले लोग बहुत ही उत्साही होते हैं और प्रेरणादायक भी. ऐसे लोग अधिकतर कलाकार या एथलीट बनते हैं. ये अच्छे वक्ता भी होते हैं.

  • 8/13

स्ट्रेच्ड फूट-

ये देखने में दुबले-पतले लगते हैं. इसमें अंगुलिया एक-दूसरे से काफी सटी होती हैं अंगूठा सबसे लंबा होता है. ऐसे लोग अपनी प्राइवेसी से बिल्कुल समझौता करना पसंद नहीं करते हैं. ये बहुत ही सीक्रेट रखने वाले भी होते हैं.  इनका मूड बदलता रहता है.

  • 9/13

छोटी अंगुली को अलग ना कर पाना-

अगर आप अपनी छोटी अंगुली को बाकी अंगुलियों से अलग नहीं कर पाते हैं, वे बहुत ही रूटीन और व्यवस्थित जीवन जीते हैं. ये सुरक्षित महसूस करना चाहते हैं. ये बहुत ही भरोसेमंद और वफादार होते हैं यानी बेहतर कंपैनियन साबित होते हैं.

Advertisement
  • 10/13

जो लोग अपनी छोटी अंगुली को अलग कर पाते हैं, उन्हें अपने जीवन में बदलाव पसंद होते हैं. एक रूटीन और व्यवस्थित जीवन इन्हें नाखुश कर देता है. ये बहुत ही एडवेंचरस होते हैं. हालांकि ये कई बार बहुत जल्दी किसी चीज से बोर हो जाते हैं.

  • 11/13

दूसरी और तीसरी अंगुली के बीच गैप-
ऐसे लोग जानते हैं कि उन्हें अपने इमोशन को कैसे अलग रखना है. जरूरत पड़ने पर ये बड़ी आसानी से अपनी भावनाओं पर काबू पा लेते हैं.

  • 12/13

तर्जनी की ओर अंगूठे का झुकाव-
अगर आपका अंगूठा, आपकी तर्जनी अंगुली की ओर झुकता है तो यह इस बात को प्रमाणित करता है कि आप हमेशा जल्दी में रहते हैं. इस जल्दी की वजह से कई बार आपको परेशानी का भी सामना करना पड़ता है.

  • 13/13

अंगुलियों का झुकाव अंगूठे की तरफ
अगर आपकी अंगुलियां, आपके अंगूठे की ओर झुकती प्रतीत होती हैं तो ऐसा व्यक्ति कभी भी अपने पास्ट या अतीत से बाहर नहीं निकल पाता. ये हमेशा ही पुरानी यादों के साये में जकड़े रहते हैं. ये आसानी से मूव ऑन भी नहीं कर पाते हैं.

Advertisement
Advertisement