Advertisement

धर्म

आज लगेगा चंद्र ग्रहण, जानें किन राशियों के लिए शुभ है दिन

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 31 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST
  • 1/13

साल 2018 में दो चंद्र ग्रहण घटित होंगे. इनमें पहला चंद्र 31 जनवरी 2018 को दिखाई देगा जबकि दूसरा चंद्र ग्रहण 27-28 जुलाई 2018 में होगा. ये दोनों पूर्ण चंद्र ग्रहण होंगे और भारत सहित अन्य देशों में दिखाई देंगे. इसकी शुरुआत 31 जनवरी को दोपहर 06.21 से होगी और समापन रात्रि 08.41 पर होगा. इसका मध्यकाल सायं 06.59 पर होगा. भारत में यह ग्रहण सायं 06.21 से 08.41 तक देखा जा सकेगा. जानिए किन राशियों के लिए शुभ रहेगा ग्रहण का यह दिन...

  • 2/13

मेष-कोई शुभ सूचना मिलेगी, काम की प्रशंसा होगी, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.

  • 3/13

वृषभ-सेहत का लाभ होगा, कोई मनोकामना पूरी होगी, परिवार की मुश्किलें हल होंगी.

Advertisement
  • 4/13

मिथुन- नौकरी में बदलाव के योग हैं, जीवन की समस्याएं हल होंगी, स्थान परिवर्तन के योग हैं.

  • 5/13

कर्क-आलस्य से भरा दिन रहेगा, काम टालते रहेंगे, अहम फैसले ले सकते हैं.

  • 6/13

सिंह- उपहार, सम्मान का लाभ मिलेगा, परिवार के काम में व्यस्त रहेंगे, कोई नई जिम्मेदारी ना लें.

Advertisement
  • 7/13

कन्या-कोई पुरानी इच्छा पूरी होगी, वाहन या कीमती सामान खरीदेंगे, रिश्तों की समस्याएं कम होंगी.

  • 8/13

तुला- दौड़भाग बढ़ी रहेगी, महत्वपूर्ण फैसले ना लें, बड़े बुजुर्गों से सहायता लें.

  • 9/13

वृश्चिक-नई संपत्ति या वाहन खरीदेंगे, संतान की शुभ सूचना मिलेगी, आर्थिक समस्या  हल होगी.

Advertisement
  • 10/13

धनु-ईश्वर की तरफ झुकाव बढ़ेगा, स्थान परिवर्तन हो सकता है, करीयर में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी.

  • 11/13

मकर-नया काम शुरू ना करें, बड़े बुजुर्ग की सलाह से लाभ होगा, करीयर में सफलता के योग हैं.

  • 12/13

कुंभ-जिम्मेदारियां कम होंगी, कार्यक्षेत्र की स्थितियों में सुधार होगा, सेहत पर ध्यान बनाए रखें.

  • 13/13

मीन-दौड़भाग बढ़ी रहेगी, पद-प्रतिष्ठा का लाभ होगा, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.

Advertisement
Advertisement