Advertisement

धर्म

जानें, किन राशियों के लिए शुभ रहेगा शुक्रवार

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 09 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST
  • 1/12

मेष- स्वास्थ्य का ध्यान रखें, धन के नुकसान से बचें, दही खाकर घर से निकलें. शुभ रंग आसमानी है और भाग्य प्रतिशत 60 रहेगा.

  • 2/12

वृषभ- आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, कारोबार में विस्तार का योग है, संतान को लेकर चिंता हो सकती है. शुभ रंग क्रीम है और भाग्य प्रतिशत 70 रहेगा.

  • 3/12

मिथुन- वाहन दुर्घटना हो सकती है, जीवनसाथी या भाई से विवाद का योग है, धन की प्राप्ति आसानी से होगी. शुभ रंग नीला है और भाग्य प्रतिशत 65 रहेगा.

Advertisement
  • 4/12

कर्क- कोई पुराना मित्र मददगार होगा, नया वाहन खरीद सकते हैं, रुके हुए काम पूरे होंगे. शुभ रंग सफेद है और भाग्य प्रतिशत 80 रहेगा.

  • 5/12

सिंह- स्वास्थ्य का ध्यान रखें, वाद-विवाद हो सकता है, धन हानि से बचाव करें. शुभ रंग गुलाबी है और भाग्य प्रतिशत 60 रहेगा.

  • 6/12

कन्‍या- सेहत को लेकर चिंता हो सकती है, धन और उपहार की प्राप्ति होगी, परिवार में मंगल कार्य का योग है. शुभ रंग नीला है और भाग्य प्रतिशत 70 रहेगा.

Advertisement
  • 7/12

तुला- करियर में सुधार होगा, संतान पक्ष से लाभ होगा, नया वाहन खरीदेंगे. शुभ रंग लाल है और भाग्य प्रतिशत 80 रहेगा.

  • 8/12

धनु- सेहत बिगड़ सकती है, करियर में समस्या हो सकती है, विवाद से बचाव करें. शुभ रंग गुलाबी है और भाग्य प्रतिशत 60 रहेगा.

  • 9/12

वृश्चिक- नौकरी में बदलाव का योग है, आकस्मिक धन लाभ के योग हैं, अतिथि का आगमन होगा. शुभ रंग नीला है और भाग्य प्रतिशत 90 रहेगा.

Advertisement
  • 10/12

मकर- आर्थिक मजबूती आएगी, सेहत अच्छी रहेगी, संपत्ति का लाभ होगा. शुभ रंग पीला है और भाग्य प्रतिशत 75 रहेगा.

  • 11/12

कुंभ- पद-प्रतिष्ठा का लाभ होगा, रुका हुआ धन मिलेगा, परिवार में प्रसन्नता आएगी. शुभ रंग भूरा है और भाग्य प्रतिशत 80 रहेगा.

  • 12/12

मीन- रुका हुआ काम होगा, करियर में बदलाव हो सकता है, अतिथि का आगमन होगा. शुभ रंग हरा है और भाग्य प्रतिशत 75 रहेगा.

Advertisement
Advertisement