Advertisement

धर्म

जानें, किन राशियों के लिए शुभ रहेगा शनिवार का दिन

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 08 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST
  • 1/12

मेष- करियर की मुश्किलें हल होंगी, नौकरी में परिवर्तन और प्रमोशन होगा, धन आसानी से मिलेगा.

  • 2/12

वृषभ- विवादों से बचें, लिखा-पढ़ी में सावधानी रखें, हनुमान चालीसा का पाठ करें.

  • 3/12

मिथुन- सेहत का ध्यान रखें, नौकरी में सुधार होगा, छोटी यात्रा हो सकती है.

Advertisement
  • 4/12

कर्क- करियर में सुधार होगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. रिश्तों में सावधानी बनाए रखें.

  • 5/12

सिंह- नौकरी में बड़ा लाभ होगा, सेहत में सुधार होगा, बिगड़े हुए काम बन जाएंगे.

  • 6/12

कन्‍या- दौड़-भाग बढ़ी रहेगी, परिवार के विवादों से परेशानी होगी, पीपल के नीचे दीपक जलाएं.

Advertisement
  • 7/12

तुला- धन की स्थिति अच्छी रहेगी, पुराने दोस्त से मिल सकते हैं, संपत्ति खरीद सकते हैं.

  • 8/12

वृश्चिक- मुकदमे में जीत मिलेगी, करियर में सुधार होगा, काम के प्रति गंभीर होंगे.

  • 9/12

धनु- मानसिक तनाव कम होगा, महत्वपूर्ण काम बन जाएगा, मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.

Advertisement
  • 10/12

मकर- सेहत का ध्यान रखें, फैसले में सावधानी रखें, काली वस्तु का दान करें.

  • 11/12

कुंभ- मान-सम्मान मिलेगा, काम का बोझ बढ़ा रहेगा, यात्रा अनुकूल होगी.

  • 12/12

मीन- सेहत का ध्यान रखें, जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, संतान पक्ष से लाभ होगा.

Advertisement
Advertisement