मेष- धन का लाभ होगा, व्यापार में सुधार होगा, विवाह के मामले हल होंगे.
वृषभ- आपके द्वारा लिए गए निर्णय सही होंगे, व्यापार में लाभ होगा, वाहन में लाभ हो सकता है.
मिथुन- सेहत का ध्यान रखें, धन के लेन-देन में सावधानी रखें, गुड़ खाकर घर से निकलें.
कर्क- यात्रा सुखद होगी, काम में सफलता मिलेगी, पुराने दोस्तों, रिश्तेदारों से मुलाकात होगी.
सिंह- सेहत का ध्यान रखें, क्रोध पर काबू रखें, संतान की उन्नति होगी.
कन्या- वाणी पर काबू रखें, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, रुके काम बन जाएंगे.
तुला- मानसिक तनाव से बचें, वहम ना पालें, संतान के मामलों में समय देना जरूरी है.
वृश्चिक- सुविधाओं की तरफ रुझान बढ़ेगा, व्यक्तिगत समस्या हल होगी, धन का बड़ा लाभ होगा.
धनु- कार्य क्षेत्र में व्यस्तता बढ़ेगी, धन लाभ होता रहेगा, काम टालने से बचाव करें.
मकर- आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी, परिवार में मंगल काम होने का योग है, जल्दबाजी से काम ना करें.
कुंभ- छोटी-छोटी बातों पर परेशान ना हों, आलस्य ना करें, शाम से स्थितियों में सुधार होगा.
मीन- संपत्ति का लाभ होगा, प्रेम की समस्या सुलझ जाएगी, बड़े निर्णयों में सावधानी रखें.