Advertisement

धर्म

'एंग्री हनुमान' के बाद सोशल मीडिया में छाए 'दाढ़ी वाले राम'

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 30 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST
  • 1/12

सड़कों पर दौड़ती अधिकतर गाड़ियों पर आपको एंग्री हनुमान का स्टीकर देखने को जरूर मिल जाता होगा. एंग्री हनुमान का कैरिकेचर बनाने वाले आर्टिस्ट करन आचार्य इस बार भगवान राम का कैरिकेचर लेकर आए हैं.

  • 2/12

भगवान राम को हिंदू धर्म के त्रिदेवों में से एक विष्णु का अवतार माना जाता है. रूद्र हनुमान के बाद अब उनके 'राम' भी सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं.

  • 3/12

टीवी सीरियल्स में दिखाए गए भगवान राम से आचार्य के राम अलग हैं. आचार्य ने भगवान राम को दाढ़ी अवतार में प्रदर्शित किया है.

Advertisement
  • 4/12

आचार्य कहते हैं कि उनके दिमाग में भगवान राम के दो तरह के चित्र उभर रहे थे लेकिन आखिरकार उन्होंने भगवान राम को दाढ़ी अवतार में दिखाया. वह कहते हैं कि जंगल में रहने के बाद यह स्वाभाविक है कि उनकी दाढ़ी रही होगी. हालांकि आचार्य ने बिना दाढ़ी रखे हुए भगवान राम का चित्र भी बनाया है जिससे हर कोई अपने मन मुताबिक ईश्वर को देख सके.

  • 5/12

आचार्य ने कहा, लोग भगवान राम को बिना दाढ़ी वाले रूप में देखना पसंद करते हैं इसलिए मैंने उस रूप में भी उन्हें चित्रित किया है.

  • 6/12

हनुमान को रूद्र अवतार में पेश करने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस हुई थी लेकिन इस बार भगवान राम को सौम्य रूप में प्रस्तुत किया गया है.

Advertisement
  • 7/12

आचार्य ने बताया, जब आप भगवान राम को देखते हैं तो आपका दिमाग शांति से भर जाता है. मेरी रचना में ना तो उन्हें रौद्र रूप में दिखाया गया है और ना ही शांत भाव में, वह इन दोनों भावों के कहीं बीच में हैं.

  • 8/12

 'एंग्री हनुमान' अब केवल भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी काफी लोकप्रिय हो चुके हैं. आचार्य ने कहा कि लोग जर्मनी की सड़कों पर उनका कैरिकेचर देखकर उन्हें ट्वीट करते रहते हैं. कर्नाटक विधानसभा से पहले मेंगलुरु में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने भी आचार्य को 'देश का गौरव' बताया था.

  • 9/12

आज आचार्य का हनुमान कैरिकेटर पोस्टरों, स्टिकर्स और अन्य दूसरी चीजों पर खूब देखने को मिलता है. हालांकि इस लोकप्रियता ने उनकी आर्थिक रूप से मदद नहीं की. आचार्य ने बताया, मुझे तब कॉपीराइट क्लेम्स के बारे में जानकारी नहीं थी, मेरा कैरिकेचर लोगों ने खूब इस्तेमाल किया लेकिन मुझे किसी ने कोई भुगतान नहीं किया.

Advertisement
  • 10/12

अब करन आचार्य ने कॉपीराइट के लिए आवेदन कर दिया है. उनके परिवार ने 'परिधि मीडिया वर्क्स' नाम से एक कंपनी शुरू की है जो टी-शर्ट, पोस्टर्स और स्टीकर्स पर आर्टवर्क का इस्तेमाल करेगी.

  • 11/12

करन के मुताबिक, वार्षिक मंदिर उत्सव के लिए मैंने इसे अपने दोस्तों के कहने पर बनाया था. वे चाहते थे कि हर साल से कुछ अलग हो. उसके बाद मैं हनुमान के इस कैरिकेचर के साथ आया क्योंकि हम सभी हनुमान भक्त हैं.

  • 12/12

एंग्री हनुमान की तस्वीर के बारे में बात करते हुए करन ने बताया था कि उन्होंने इसे अपने दोस्तों की गुजारिश पर गणेश चतुर्थी के मौके के लिए बनाया था. इसे बनाने में उन्हें डेढ़ घंटे का वक्त लगा था. अब वह अगला कैरिकेचर सीता मां का बनाना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement