Advertisement

धर्म

अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार करें दान, साल भर रहेगी लक्ष्मी जी की कृपा

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 18 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST
  • 1/13

वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है. इस दिन सूर्य और चन्द्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि में स्थित होते हैं अतः दोनों की सम्मिलित कृपा का फल अक्षय हो जाता है. अतः माना जाता है कि इस तिथि को किये गए कार्यों के परिणाम का क्षय नहीं होता है. अक्षय तृतीया पर मूल्यवान चीज़ें खरीदने से धन की प्राप्ति बनी रहती है. साथ ही अक्षय तृतीया पर दान करने से इसका फल अक्षय हो जाता है इसलिए अक्षय तृतीया पर खरीदारी से ज्यादा शुभ फल दान का होता है.

  • 2/13

मेष राशि- मेष राशि के जातकों को हरी वस्तु या सुगन्धित वस्तु का दान करना चाहिए. इससे वे आर्थिक समस्याओं से बच सकेंगे.

  • 3/13

वृष राशि- वृष राशि के जातकों को पीली वस्तु जैसे-केला,सोना,दाल या गेंहू का दान करना चाहिए. इससे इनका वैवाहिक जीवन उत्तम होगा.

Advertisement
  • 4/13

मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातकों को लाल वस्तु या मीठी वस्तु का दान करना चाहिए, ताकि करियर की बाधाओं से बच सकें.

  • 5/13

कर्क राशि- इनको काली वस्तु जैसे- काले तिल या उरद की दाल का दान करना चाहिए, ताकि दुर्घटनाओं से रक्षा हो सके.

  • 6/13

सिंह राशि- इनको सफ़ेद वस्तुओं का जैसे- दूध,चावल,चीनी का दान करना चाहिए, ताकि धन संपत्ति की प्राप्ति सरलता से हो सके.

Advertisement
  • 7/13

कन्या राशि- इनको लाल फल का या गुड़ का दान करना चाहिए ताकि इनका स्वभाव और पारिवारिक जीवन उत्तम हो पाए.

  • 8/13

तुला- तुला राशि- पीली वस्तु या पीले वस्त्र का दान करना उत्तम होगा, ताकि आर्थिक समस्याएँ परेशान न करें.

  • 9/13

वृश्चिक राशि- काले वस्त्र या काली दाल का दान करना उत्तम होगा, ताकि संतान उत्पत्ति में बाधा न आए.

Advertisement
  • 10/13

धनु राशि- हरी वस्तुओं का या सुगन्धित वस्तुओं का दान करना शुभ होगा, ताकि रोजगार में समस्या न आए और क्रोध कम आए.

  • 11/13

मकर राशि- लाल वस्तुओं या मीठी वस्तुओं का दान करना शुभ होगा, ताकि संपत्ति और कर्ज की समस्या न हो.

  • 12/13

कुम्भ राशि- पीली वस्तु का दान करना उत्तम होगा, इससे आपकी मानसिक समस्याएँ कम होंगी और बुरी आदतों से बचेंगे.

  • 13/13

मीन राशि- इनको सफ़ेद खाने की चीज़ का दान करना उत्तम होगा, इससे आपका स्वास्थ्य उत्तम होगा.

Advertisement
Advertisement