नया साल 2019 आपके लिए कैसा रहेगा, इस साल खुशियां आपके हिस्से में आएंगी या होंगी चुनौतियां? नौकरी-कारोबार, आर्थिक स्थिति, स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन और लव लाइफ का क्या हाल रहेगा? पंडित अरुणेश कुमार शर्मा से जानिए 2019 का वार्षिक भविष्यफल..
मेष वार्षिक राशिफल 2019-
यह वर्ष नीति नियम अनुशासन के साथ लाभ पर फोकस बनाए रखने वाला है. तात्कालिक हितों पर फोकस रखें. दीर्घकालीन योजनाओं में पूर्ण विचार कर आगे बढ़ें. भाग्यवादिता बढ़ेगी. आस्था और विश्वास से कार्य बनेंगे. कुल कुटुम्ब का सहयोग मिलेगा. करीबियों से सतर्कता बढ़ेगी. पहली तिमाही में प्रदर्शन बेहतर रहेगा. कार्य व्यापार में सफलता. पद प्रतिष्ठा प्रमोशन के योग बन सकते हैं. मार्च-अप्रैल में सहजता रखें. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. ग्रीष्म और वर्षा ऋतु औसत से अधिक अनुकूलता रहेगी. अक्टूबर-नवंबर में धैर्य के साथ आगे बढ़ें.
मेष वार्षिक राशिफल 2019-
वर्षांत शुभता का नवसंचार लाएगा. यह वर्ष विवाहादि मांगलिक कार्यों के
लिए इस राशि वालों के लिए प्रभावी नहीं बन पड़ा है. अप्रत्याशित घटनाक्रम की
अधिकता बनी रह सकती है. गुरुओं और वरिष्ठों से सलाह मशविरा बनाए रखें.
खानपान की सतर्कता रखें.
वृष वार्षिक राशिफल 2019-
जिम्मेदारी और साझेदारी दोनों बढ़े हुए रहेंगे. दायित्वों अकेले संभालने की अपेक्षा सहयोगियों का लाभ उठाएं. यह वर्ष सामंजस्यता और सहृदयता से शुभता बनाए रखने में सहायक है. दाम्पत्य में अहम् न लाएं. योग्यजनों को शुभ प्रस्ताव मिल सकते हैं. अत्यधिक श्रम से अवश्य बचें. शनि का अष्टम में ढैया स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ा सकता है. प्रारंभिक तिमाही प्रभावी बन पड़ी है. महत्वपूर्ण कार्यों को इस दौरान पूरे कर लेने की सोच रखें. ग्रीष्म ऋतु में खर्च और निवेश पर जोर रह सकता है. मॉनसून राहत लेकर आएगा.
वृष वार्षिक राशिफल 2019-
यह अनुकूलता अगस्त तक बनी रहेगी. अगस्त-सितंबर में सहज रहें. पारिवारिक
मामलों में धैर्य रखें. सितंबर मध्य से नवंबर तक अच्छा करेंगे. कार्यों को
समय से पूरा करने का प्रयास करें. अत्यधिक संवेदनशीलता से बचें. वाणी
व्यवहार सहज रखें. वर्षांत साधारण रहेगा. अप्रत्याशित घटनाक्रम बढ़ेगा.
मिथुन वार्षिक राशिफल 2019-
कार्य व्यापार में शुभता का वर्ष है. उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मान सम्मान में वृद्धि होगी. पदोन्नति के अवसर बनेंगे. भूमि-भवन के मामले पक्ष में रहेंगे. नेतृत्व क्षमता बढ़ी हुई रहेगी. लक्ष्यों को समय से पूरा करेंगे. उत्साहित रहेंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे. अनावश्यक आशंकाओं से बचें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. वचनबद्धता बनाए रखें. जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दें. राजनीति से जुड़े जन बेहतर करेंगे. छोटे लक्ष्य नाकर तेजी से कार्य पूरे करने की सोच रखें. भाग्य की अपेक्षा मेहनत पर भरोसा बढ़ेगा. शुरूआत धीमी रह सकती है. अव्यवहारिक योजनाओं से बचें.
मिथुन वार्षिक राशिफल 2019-
फरवरी मध्य से अनुकूलता का प्रतिशत तेजी से बढ़ेगा. मई-जून में सावधानी
रखें. रिश्ते संवरेंगे. निवेश बढ़ेगा. जुलाई से सितंबर तक अनुकूलता का समय
रहेगा. अक्टूबर में सहजता रखें. तत्पश्चात् वर्षांत तक अच्छा समय बना
रहेगा. वरिष्ठों से बनाकर चलें.
कर्क वार्षिक राशिफल 2019-
उत्तरोत्तर शुभता सूचक वर्ष है. अड़चनें स्वतः दूर होती नजर आएंगी. स्वास्थ्य संवरेगा. आर्थिक पक्ष को बल मिलेगा. कार्य-व्यापार उम्मीद के अनुरूप रहेगा. सकारात्मकता बढ़त पर रहेगी. मांगलिक कार्यों के योग बनेंगे. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. विस्तार की योजनाएं फलीभूत हो सकती हैं. नववर्ष की शुरूआत में सहजता रखें. अनावश्यक जोखिम से बचें. रंगोत्सव, होली के बाद परिस्थितियों में तेजी से सुधार होगा. भाग्य की प्रबलता से सभी कार्य बनेंगे. परीक्षा प्रतियोगिता में बेहतर करेंगे. जॉब की तलाश पूरी हो सकती है. उद्यम के अवसर बढ़ेंगे. महत्वपूर्ण लोगों से भेंट होगी. सम्मान बढ़ेगा. पदोन्नति संभव.
कर्क वार्षिक राशिफल 2019-
जुलाई-अगस्त में गति थोड़ी धीमी रह सकती है. तत्तपश्चात अनुकूलता और बढ़ेगी.
न्यायिक मामले पक्ष में बनेंगे. रिश्तों का सम्मान रखें. संतान से शुभ
समाचार संभव. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. अति उत्साह से बचें.
सिंह वार्षिक राशिफल 2019-
बड़ी सोच वालों को बड़ी सफलता मिल सकती है. स्वार्थ संकीर्णता से परिणाम प्रभावित हो सकते हैं. जिद जल्दबाजी और अहंकार से दूर रहें. अपनों के सानिध्य का सम्मान करें. सुख सुविधाओं का ध्यान रखें. भवन, वाहनादि भौतिक वस्तुओं की प्राप्ति संभव. बौद्धिक कार्यों में धीमी और प्रभावी रखेंगे. समय प्रबंधन का ध्यान रखें. अप्रत्याशितता से बचने के लिए अनुशासन और वचनबद्धता बनाए रखें. सूचनाओं का आदान प्रदान बना रहेगा. भाग्य से अधिक पराक्रम पर भरोसा रखेंगे. परिवार में हर्ष-आनंद के अवसर बनेंगे. साझीदारों से सामंजस्य रखें. वर्ष की शुरूआत अच्छी रहेगी. पेशेवरता का लाभ मिलेगा. जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे.
सिंह वार्षिक राशिफल 2019-
फरवरी मार्च अप्रैल में सहजता रखें. गर्मियां अच्छी बीतेंगी. धार्मिक एवं
मनोरंजक यात्रा संभव हैं. कार्य व्यापार बढ़त पर रहेगा. प्रशासन प्रबंधन से
लाभ. सम्मान बढ़ेगा. संपत्ति के मामले सुलझेंगे. वर्षा ऋतु में धैर्य बनाए
रखें. निवेश पर नियंत्रण रखें. सिंतबर से वर्षांत तक समय उत्तरोत्तर
शुभतावर्धक है.
कन्या वार्षिक राशिफल 2019-
विश्वबंधुत्व को बल देने वाला वर्ष है. कुल कुटुम्ब परिवार के साथ समाज और देशहित में भागीदारी बढ़ेगी. शुभ सूचनाओं का आदान प्रदान बढ़ेगा. भाग्य की प्रबलता का लाभ मिलेगा. बातों को दिल में रखने से अच्छा है, उन्हें संबंधित सही ढंग से पहुंचाने की सोच रखें. रक्तसंबंधों में मजबूती आएगी. संग्रह संरक्षण पर जोर रहेगा. उत्सव आयोजन से जुड़ेंगे. वाणिज्यिक कार्यों में आगे रहेंगे. व्यापार व्यवसाय और बैंकिंग कार्यों को प्राथमिकता में रखें. महत्वपूर्ण मामलों में शुरूआत से तेजी बनाए रखें. पहली तिमाही व्यक्तिगत प्रयासों से सफलता पाने वाली है.
कन्या वार्षिक राशिफल 2019-
अप्रैल मई में सहज रहेंगे. जून से अगस्त तक का समय अत्युत्तम रहने वाला है.
सितंबर में स्वास्थ्य और संबंध प्रभावित रह सकते हैं. तत्पश्चात् वर्षांत
तक उत्तरोत्तर अनुकूलता के संकेत बने रहेंगे. माता-पिता से बनाकर चलें.
कामकाज के सिलसिले में स्थानांतरण संभव है.
तुला वार्षिक राशिफल 2019-
शुभ सूचनाओं और मांगलिक कार्याें से जुड़े रहने वाला वर्ष है. उत्साह आकर्षण और आनंद के अवसरों में वृद्धि होगी. निजी मामले पक्ष में रहेंगे. घर परिवार में सुख सौख्य बढ़ेगा. रक्त संबंध प्रगाढ़ होंगे. सबकी सलाह से महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सहजता होगी. अच्छे होस्ट बने रहेंगे. रहन सहन प्रभावी रहेगा. वर्ष उत्तरोत्तर शुभता सूचक है. निसंकोच आगे बढ़ें. नेह प्रेम विश्वास और साख कमाएंगे. प्रतिभा-प्रदर्शन के अवसरों का लाभ उठाएं. भ्रमण और खेल गतिविधियों को दिनचर्या में शामिल करें. कामकाज अनुकूल रहेगा.
तुला वार्षिक राशिफल 2019-
शुरूआत साधारण रह सकती है. फरवरी से परिस्थितियां तेजी से अनुकूल होंगी.
मई-जून में स्वास्थ्य संकेतों की अनदेखी से बचें. जुलाई से वर्षांत तक सुख
सौख्य संवर्धन में वृद्धि बनी रहेगी. पेशेवरता का लाभ मिलेगा. महत्वपूर्ण
लोगों से भेंट. प्रशासन प्रबंधन से लाभ. पद पदोन्नति के योग बनेंगे.
वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2019-
शिक्षा संतान प्रेम विश्वास और विवेक में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन करेंगे. प्रियजनों के साथ श्रेष्ठ समय साझा करेंगे. उत्सव आयोजन से जुड़ेगे. भ्रमण मनोरंजन के अवसर बनेंगे. परिजनों से सामंजस्य रहेगा. बौद्धिक प्रयासों में तेजी आएगी. शुभ प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं. संतानपक्ष से शुभता बढ़ेगी. कार्य व्यापार में अनुकूलता रहेगी. वर्ष उत्तरोत्तर शुभ सूचक है. हर हाल में सकारात्मकता बनाए रखें. प्रतिस्पर्धा में रुचि और अनुशासन बढ़ेगा.
वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2019-
वर्षारंभ अपेक्षा से अच्छा रहेगा. सक्रियता सफलता और सामंजस्य से अपेक्षित
परिणाम पाएंगे. मार्च में सहजता रखें. अप्रैल मई परीक्षा प्रतियोगिता में
सफलता बढ़ाएंगे. जून-जुलाई में समझ-संतुलन रखें. स्वास्थ्य पर जोर दें.
अगस्त से वर्ष पर्यंत समय अच्छा बना रहेगा. जिम्मेदारियों को निभाने में
आगे रहेंगे. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. साझा कोशिशें सफल होंगी.
धनु वार्षिक राशिफल 2019-
सहजता सामंजस्य समझ और संवेदनशीलता को बनाए रखें. सफलता के प्रतिशत में मध्यम यह वर्ष औसत परिणामों का सूचक है. आय की तुलना में व्यय की अधिकता रह सकती है. दान दिखावे और निवेश से बजट प्रभावित रह सकता है. कार्यगति प्रभावित रह सकती है. साझीदारों से बनाकर चलें. पेशेवरता पर जोर दें. लेनदेन में स्पष्टता रखें. न्यायिक मामलों में धैर्य रखें. महत्वपूर्ण कार्यों को वर्ष की पहली तिमाही में कर लेने की सोच रखें. द्वितीय तिमाही मेहनत लगन और कार्यकुशलता से बेहतर बनी रहेगी.
धनु वार्षिक राशिफल 2019-
जुलाई अगस्त में अतिरिक्त सतर्कता रखें. अप्रत्याशित घटनाक्रम बना रह सकता
है. सितंबर से वर्षांत तक कार्य व्यापार बेहतर बना रहेगा. हर हाल में
सकारात्मकता बनाए रखें. जीवनसाथी से सुलह संवाद बनाए रखें. व्यापारिक
सहकारिता में कठिनाई आ सकती है. गुरुजनों की सलाह से चलते रहें. स्वास्थ्य
का ध्यान रखें.
मकर वार्षिक राशिफल 2019-
नवीन संभावनाओं से भरा यह वर्ष सकारात्मकता बढ़ाने वाला है. आय के साथ निवेश बढ़ा हुआ रहेगा. रिश्तों में मधुरता बनाए रखें. वाणिज्यिक और बैंकिंग कार्यों को प्राथमिकता दें. शिक्षा संतान स्वास्थ्य और संप्रेषण के क्षेत्र प्रभावी रहेंगे. घर आए मेहमान का हर संभव स्वागत सम्मान करें. न्यायिक मामलों में धैर्य रखें. स्वास्थ्य सुधार के संकेत हैं. साझा प्रयासों को बल मिलेगा. नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी. संगठनात्मक गतिविधियों में रुचि बढ़ेगी. दाम्पत्य में शुभता का संचार रहेगा. बंधुत्वभाव से सभी प्रभावित होंगे. मकर संक्रांति से उत्तरोत्तर अनुकूलता के संकेत हैं.
मकर वार्षिक राशिफल 2019-
वर्ष का पूर्वार्ध उम्मीद से अच्छा रहेगा. महत्वपूर्ण प्रयासों में गति
आएगी. अड़चने स्वतः दूर होंगी. जरूरी कार्यों को स्वयं पूरा करने की सोच
रखें. उधार देने से बचें. सितंबर से भाग्य की अनुकूलता नवीन अवसरों को जन्म
देगी. यात्रा के योग बनेंगे. प्रभावी लोगों से भेंट होगी.
कुंभ वार्षिक राशिफल 2019-
कार्यक्षेत्र में अनुकूलता के साथ लाभपक्ष को मजबूती मिलेगी. विस्तार की योजनाओं पर कार्य करेंगे. शासन प्रशासन का साथ मनोबल बढ़ाएगा. महत्वपूर्ण योजनाओं को लक्ष्य बनाकर पूरा करें. सुख सौख्य सामंजस्य उम्मीद से अच्छा रहेगा. भवन वाहन की खरीदी संभव है. घर परिवार में प्रेम और विश्वास रहेगा. स्वास्थ्य संवरेगा. वाणी व्यवहार से सभी प्रभावित होंगे. मांगलिक आयोजन में प्रमुखता से शामिल होंगे. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. विवाह योग्य जनों के लिए शुभ समय है. खानपान उम्दा रहेगा. साख में वृद्धि. बैंक लोन संभव.
कुंभ वार्षिक राशिफल 2019-
वर्षारंभ आय-व्यय की अधिकता बनाए रख सकता है. फरवरी से उत्तरोत्तर शुभता के
संकेत है. जून-जुलाई में सहज रहें. अगस्त सितंबर पेशेवरता को बल देंगे.
महत्वपूर्ण कार्यों को अक्टूबर तक पूरा कर लें. तत्पश्चात् वर्षांत तक समय
साधारण रहेगा. संग्रह संरक्षण एवं सृजनात्मकता बढ़ेगी.
मीन वार्षिक राशिफल 2019-
समकक्षों का साथ समर्थन और विश्वास कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बढ़ाएगा. कार्य व्यापार में शुभता का संचार बना रहेगा. व्यावसायिक योजनाओं को बल मिलेगा. लाभ पर फोकस रखें. न्यायिक मामले पक्ष में बनेंगे. दिनचर्या में तेजी लाएं. उत्साह और आकर्षण बढ़ेगा. प्रियजनों में करीबी बढ़ेगी. परिवार में सामंजस्य रखें. धर्म मनोरंजन में रुचि रहेगी. लंबी दूरी की यात्रा संभव हैं. मनोबल ऊंचा रहेगा. बड़ों का साथ समर्थन और सानिध्य पाएंगे. प्रबंधन प्रशासन और पैतृक मामलों के लिए उत्तम वर्ष है. इच्छित उपलब्धियों को पूरा करने में सहायक वर्ष है. धर्म संस्कृति में रुचि बढ़ेगी. शत्रु शांत रहेगा. समाज के प्रतिष्ठित लोगों से करीबी बढ़ेगी. प्रशासनिक कार्य बनेंगे.
मीन वार्षिक राशिफल 2019-
महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्वार्ध में कर लेने की सोच रखें. उत्तरार्ध में
व्यक्तिगत उपलब्धियों में वृद्धि होगी. संतान अच्छा करेगी. फरवरी-मार्च,
जुलाई-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर में सतर्कता रखें.