प्रयागराज महाकुंभ के अंतिम सप्ताह में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. अब तक 59 करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र स्नान किया है. महाशिवरात्री पर अंतिम शाही स्नान के साथ महाकुंभ का समापन होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश को 3 लाख करोड़ का फायदा हुआ है. बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रदेश के टॉप अधिकारी, डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी संगम घाट पर मौजूद हैं. विपक्ष जल प्रदूषण का मुद्दा उठा रहा है, जबकि सरकार इन आरोपों को खारिज कर रही है.