Year Of The Sun Rashifal 2026: अंक ज्योतिष और वैदिक ज्योतिष दोनों में सूर्य को आत्मबल, नेतृत्व, सफलता और सम्मान का कारक माना जाता है. जब किसी वर्ष का मूलांक 1 होता है, तो उसे सूर्य का वर्ष कहा जाता है. साल 2026 का अंक योग (2+0+2+6=10, 1+0=1) सूर्य के प्रभाव को दर्शाता है. यह वर्ष आत्मविश्वास, नई शुरुआत, करियर ग्रोथ और सामाजिक प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला माना जा रहा है. हालांकि हर राशि पर सूर्य का प्रभाव अलग-अलग होगा. 2026 में कुछ राशियों को विशेष रूप से सूर्य की कृपा से उन्नति, आर्थिक मजबूती और जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में, जिन्हें सूर्य का साल विशेष लाभ देगा.
मेष राशि के स्वामी मंगल हैं और सूर्य से इनका स्वाभाविक तालमेल माना जाता है. 2026 में मेष राशि वालों के लिए करियर में नई ऊंचाइयों के योग बनेंगे. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन, नई जिम्मेदारियां या नेतृत्व का अवसर मिल सकता है. जो लोग बिजनेस से जुड़े हैं, उनके लिए यह साल विस्तार और नए प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए शुभ रहेगा. आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी, आपको रुका हुआ धन वापस मिलने की संभावना है. लव लाइफ में आत्मविश्वास बढ़ेगा, जिससे रिश्तों में स्पष्टता और मजबूती आएगी. विवाह योग्य लोगों के लिए अच्छे प्रस्ताव भी आ सकते हैं.
सिंह राशि के स्वामी स्वयं सूर्य हैं, इसलिए 2026 इस राशि के लिए बेहद खास रहने वाला है. इस साल सिंह राशि वालों की नेतृत्व क्षमता और निर्णय लेने की शक्ति में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी. करियर में पहचान मिलेगी . आपको समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. सरकारी नौकरी, राजनीति, प्रशासन या मैनेजमेंट से जुड़े लोगों के लिए यह साल सफलता दिलाने वाला साबित हो सकता है. आर्थिक रूप से यह समय स्थिरता और समृद्धि का रहेगा. निवेश से लाभ और आय के नए स्रोत बन सकते हैं. प्रेम जीवन में भावनात्मक संतुलन रहेगा. आपके रिश्ते पार्टनर के साथ मजबूत होंगे.
मकर राशि
मकर राशि के लिए 2026 मेहनत का पूरा फल देने वाला साल साबित हो सकता है. सूर्य का प्रभाव मकर राशि वालों को अनुशासन, दृढ़ता और लक्ष्य के प्रति फोकस बनाए रखने में मदद करेगा. करियर में लंबे समय से चल रहे संघर्ष का अंत होगा. सफलता के नए रास्ते खुलेंगे. उच्च पद पर बैठे लोगों से सहयोग मिलेगा.आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे मजबूत होगी, भविष्य के लिए सेविंग करने का अच्छा अवसर मिलेगा. पारिवारिक जीवन में स्थिरता आएगी. लव लाइफ में परिपक्वता देखने को मिलेगी, जिससे रिश्ते लंबे समय तक टिकाऊ बनेंगे.
aajtak.in