Weekly Tarot Rashifal: अक्टूबर का नया सप्ताह शुरू होने वाला है. टैरो कार्ड रीडर दिशा भटनागर का कहना है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में तुला राशि वालों को धन का नुकसान हो सकता है. आर्थिक मोर्चे पर सावधानी बरतें. जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहने वाला है नया सप्ताह.
मेष (Aries):-
Cards:- The Fool,Ten of Pentacles
Angelic card:- Bhadra Kali
आने वाला सप्ताह आपके जीवन में खुशहाली लेकर आने वाला है. आपकी आर्थिक स्थिति काफी बेहतर होती जाएगी. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. यदि संतान संबंधी किसी बात से आप चिंतित थे तो अब वो चिंता दूर हो जाएगी.
सलाह: धैर्य रखिए और समस्या पर ढंग से विचार कीजिए. आपको समाधान मिल जाएगा.
वृषभ (Taurus):-
Cards:- The lovers,Seven of Swords
Angelic card:- Shyama Kali
इस सप्ताह कार्य को सही तरीके से पूरा करने में समस्या आ सकती है. लेकिन मेहनत करेंगे तो आप उसको आसानी से पार कर पाएंगे. आपके आसपास कुछ ऐसे लोग हो सकते हैं, जो आपको परेशान कर सकते हैं. उनसे सावधान रहने की जरूरत है.
सलाह: किसी के बहकावे में न आए.
मिथुन (Gemini):-
Cards:- Wheel of Fortune,Ace of Pentacles
Angelic card:- Ma Tara
पिछला कुछ समय आपके लिए कष्टकारी और कठिन रहा है. हालांकि बहुत जल्द आपकी किस्मत का पहिया घूमने वाला है. आने वाला समय आपके लिए खुशियां लेकर आ रहा है. आर्थिक रूप से खुद को मजबूत महसूस करेंगे. अगर आप संतान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं तो वह भी पूर्ण हो सकती है.
सलाह: छोटी-मोटी परेशानियों के चलते बड़ी खुशियों को नजरअंदाज न करें.
कर्क (Cancer):-
Cards:-Justic,Three of Cups
Angelic card:- Chandrashekhar
वर्तमान समय आपके लिए मुश्किल चल रहा है. आप जिस भी कार्य करने की सोचते हो, उसमें कुछ न कुछ परेशानी आ जाती है. अब थोड़ा धैर्य रखिए और खुद पर विश्वास रखिए. जल्दी ही समय आपके अनुकूल हो जाएगा.
सलाह: अपनी मेहनत और ईश्वर पर भरोसा रखें. जल्दी ही परेशानियां टल जाएंगी.
सिंह (Leo):-
Cards:- The High Priestess,Two of Cups
Angelic card:- Raksha Kali
आने वाला समय आपके सामने किसी एक रहस्य को लेकर आ रहा है. यह राज या रहस्य आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. प्रेम संबंध और दांपत्य जीवन के लिहाज से समय शुभ रहने वाला है. आपके घर, परिवार और कार्यक्षेत्र में भी सुधार होगा. किसी नए कार्य को शुरू करने के लिए यह शुभ समय है.
सलाह: अपने आस-पास शुभ संकेतों को पहचानें
कन्या (Virgo):-
Cards:- Two of Swords,The Hermit
Angelic card:- Tripurasundari Devi
इस सप्ताह योग और ध्यान करने से आपको शारीरिक और मानसिक मजबूती प्राप्त होगी. किसी भी निर्णय को लेते वक्त आप बहुत ज्यादा दुविधा में नहीं रहेंगे. आपका वैवाहिक जीवन या प्रेम संबंध काफी अच्छा रहेगा. यदि किसी तरह का मनमुटाव या गलतफहमी है तो वह भी सुलझ जाएगी. स्वास्थ्य बेहतर रहेगा.
सलाह: आत्मचिंतन करने से लाभ होगा.
तुला ( Libra):-
Cards:-Five of Pentacles, Justice
Angelic card:- Ardhanarishwar
आने वाला समय आपके जीवन में कठिन परिस्थितियों को लेकर आ रहा है. आपको आर्थिक हानि हो सकती है. इस सप्ताह आप अपने किए गए कर्यों को समझें और यह चिंतन करें कि आपकी किस गलती के कारण आप इस परिस्थिति में पड़े हैं.
सलाह: अपनी किस्मत पर भरोसा रखें और निरंतर प्रयास करते रहें.
वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- The Sun,Knight of Swords
Angelic card:- Adya Kali
नया सप्ताह चारों तरफ से सिर्फ कठिनाइयों से भरा दिख रहा है. यह कठिन परिस्थितियां आपको मानसिक रूप से तनाव ग्रसित कर सकती हैं. हालांकि जल्दी ही सफलता के नए दरवाजे खुलेंगे. ईश्वर आपके साथ है और आपको अच्छे जीवन का आशीर्वाद दे रहे हैं.
सलाह: अपनी सोच सकारात्मक रखें.
धनु (Sagittarius):-
Cards:- Queen of Cups,The lovers
Angelic card:- Ma Tara
कोई नया संबंध, नया इंसान आपके जीवन में प्रवेश करने वाला है, जिसके आने से आपके जीवन में धन के साथ खुशियां भी आएंगी. व्यवसाय में भी बहुत तरक्की करेंगे. जीवन बहुत खुशहाल हो जाएगा. घर परिवार में शांति और सुकून रहेगा. कार्यक्षेत्र में भी आप अपनी अलग पहचान बनाएंगे.
सलाह: हर अच्छे परिणाम के लिए ईश्वर को धन्यवाद कहें.
मकर (Capricorn):-
Cards:- King of Pentacles,The Magician
Angelic card:- Chandrashekhar
घर, परिवार और कार्यक्षेत्र में संतुलन बनाकर रखेंगे. मन आध्यात्म के प्रति झुकाव हो सकता है. ईश्वर के प्रति आपकी भक्ति भावना बढ़ जाएगी. आपका भाग्य अब आपको हर कदम पर साथ देगा. संतान संबंधी सभी समस्याएं आसानी से सुलझ जाएंगी और सब कुछ बेहतर होता जाएगा.
उपाय: धन के मामले में सोच समझकर ही फैसले लें.
कुंभ ( Aquarius):-
Cards:- Seven of Wands,The Magician
Angelic card:- Shyama Kali
आपकी पीठ पीछे कुछ लोग धोखा देने की कोशिश कर सकते हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहिए. अपना कार्य पूरी ईमानदारी और लगन से ही पूर्ण करें. परिणाम थोड़ा देर से जरूर मिलेगा पर अच्छा मिलेगा. यदि आप किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या से परेशान थे या आपका परिवार कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी झेल रहा था तो अब आपका वह चिंता दूर हो जाएगी.
सलाह: लोगों के बहकावे में न आएं
मीन (Pieces):-
Cards:- Four of Wands, Judgement
Angelic card:- Adiyogi
घर परिवार में विवाह संबंधी मांगलिक कार्यों की रूपरेखा बन सकती है. कार्यक्षेत्र में आप पहले से बेहतर प्रदर्शन करेंगे. वरिष्ठजनों के निगाहों में अपने लिए एक अच्छा मुकाम बनाएंगे. आपको तरक्की मिल सकती है. साथ ही धन आगमन के नए रास्ते खुलते नजर आएंगे.
उपाय: अपने इष्ट पर विश्वास करें और पूरी ईमानदारी से कार्य करें.
दिशा भटनागर