Weekly Rashifal: मई का नया सप्ताह आज से शुरू, इन 3 राशियों को धन हानि से रहना होगा सावधान

Weekly Rashifal: मई का चौथा सप्ताह शुरू होने जा रहा है. ये सप्ताह 20 मई से 26 मई तक रहने वाला है. इस सप्ताह में कई राशियों को आर्थिक लाभ होगा और कुछ राशियों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए आने वाला ये नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.

Advertisement
साप्ताहिक राशिफल साप्ताहिक राशिफल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

Weekly Rashifal: मई का चौथा सप्ताह आज से शुरू होने जा रहा है. ये सप्ताह 20 मई से 26 मई तक रहने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो, यह सप्ताह बेहद खास रहेगा क्योंकि इस सप्ताह की शुरुआत सोम प्रदोष व्रत और बुद्ध पूर्णिमा जैसे त्योहारों से होने वाली है. इस सप्ताह सिंह, मेष, धनु और मीन में धन लाभ के योग बन रहे हैं. हालांकि कुछ राशि के जातकों को कठिनाई का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.

Advertisement

1. मेष- मेष वालों को इस सप्ताह करियर-कारोबार में शुभ समाचार मिलेंगे. कार्यक्षेत्र में सभी का पूरा सहयोग मिलेगा. व्यापारियों को भी अपेक्षित लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी.  

2. वृष- वृषभ राशि वालों के लिए यह सप्ताह बहुत मिलाजुला रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में मनचाही सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे. वाणी और व्यवहार में संयम रखने की जरूरत होगी.  

3. मिथुन- मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह सामान्य फलदायक रहेगा. कार्यक्षेत्र में लापरवाही न करें, तनाव बढ़ सकता है. व्यापारी वर्ग को निवेश से सावधान रहना होगा.

4. कर्क- कर्क राशि वालों को आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए प्रयास करते रहने होंगे. किसी भी काम को करने में देरी न करें. कार्यों को करने में घमंड न दिखाएं.

5. सिंह- सिंह राशि वालों के लिए सप्ताह बहुत ही उत्तम है. यह सप्ताह शुभता प्रदान करने वाला है. सभी कार्यो को सूझबूझ से करें. नौकरीपेशा लोगों की आय के नए स्रोत बनेंगे. 

Advertisement

6. कन्या- आर्थिक स्थिति इस हफ्ते बेहतर रहेगी. हर काम सोच समझकर करना होगा. क्रोध में आकर कोई भी कार्य करने से बचें. अंजान लोगों के भरोसे कोई भी काम न छोड़ें. सेहत का रखें खास ख्याल.

7. तुला- तुला वालों के लिए ये सप्ताह लाभकारी रहने वाला है. कार्यों में आत्मविश्वास बना रहेगा. सभी कार्यों में कामयाबी मिलेगी. आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह आपके अनुकूल साबित होगा

8. वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों की धन की स्थिति अच्छी होगी. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. सरकार से संबंधित रुके हुए काम पूरे होंगे. क्रोध से बचना होगा.

9. धनु- धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बहूत ही शुभकारी है. काम समय पर पूर्ण होने से आपको प्रसन्नता का अनुभव होगा. अत्यधिक धन लाभ के योग है. विद्यार्थियों को शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. 

10. मकर- मकर राशि वालों के लिए यह सप्ताह बहुत ही सामान्य परिणाम लेकर आने वाला है. जल्दबाजी में कोई भी कार्य नहीं करें. नौकरी में ट्रांसफर के योग बन रहे हैं. क्रोध पर नियंत्रण रखें. 

11. कुंभ- कुंभ राशि वालों को इस सप्ताह मानसम्मान की प्राप्ति होगी. आपके रुके हुए सभी कार्य पूरे हो जाएंगे. जो योजनाएं आपने बना रखी हैं उनके परिणाम भी अच्छे प्राप्त होंगे. भाग्य भी आपका साथ देगा.

Advertisement

12. मीन-  मीन राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुभ समाचार देने वाला होगा. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. उच्च अधिकारियों से सामंजस्य स्थापित होंगे. प्रमोशन प्राप्त कर पाएंगे. लाभ दृष्टि से शुभ साबित होगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement