मीन (Pisces):-
Cards:- Eight of wands
सारी परिस्थितियां आपको धीरे धीरे आपके पक्ष में आती हुए नजर आ रही है. ऐसा लगता है,जैसे की आपके लिए सारे मार्ग ईश्वर ने खोल दिए है, आपके सभी कार्य पूरे होने शुरू हो गए है. किसी नए कार्य की शुरुआत करने की चाह रखते आए थे,तो वो भी अब पूरा होने के निकट पहुंच चुका है, इतनी तेज़ी से सभी चीजें आपके निकट आ रही है कि आप समझ नही पा रहे हैं कि कैसे सभी स्थितियों को संभाले.
आपको सतर्कता के साथ आगे बढ़ना है और अपनी प्राथमिकताएं भी तय करने की जरूरत है आपको. यह भी समझने का प्रयास करना है, कि कौन से प्रस्ताव आकर्षक है और कौन से टिकाऊ. आपको अपने कार्य के दायरे को विस्तृत करने की कोशिश करना चाहिए. यदि आपको ऐसा लगता है कि आप अपने कार्य में सही निर्णय नहीं ले पा रहें ,खुद के लिए दुविधा महसूस कर रहे हैं तो आपको किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह जरूर लेना चाहिए.
दिशा भटनागर