तुला (Libra):-
Cards:- King of swords
समय आपके अनुकूल है. आप जिस भी कार्य को शुरू करने की इच्छा रखते हैं उसको शुरू करने की योजना बना सकते हैं. धैर्य और दृढ़ निश्चय से आगे बढ़कर आप अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकते हैं. आप अपनी भावनाओं से ऊपर अपने तर्क को उचित स्थान देते है. यही कारण है कि आप अपने कार्य क्षेत्र में लगातार वृद्धि करते जा रहे हैं. आपका व्यवहार थोड़ा कठोर जरूर है, लेक्न आपको अपने परिवार की सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते आए हैं,
कभी कभी लोग आपकी कड़वी बातों से रूठ जाते है,पर जब वो इन बातो के बीच छिपी हुई सलाह को समझते है तो वो धैर्य से आपकी बात सुनने को तैयार हो जाते हैं. यदि किसी परिस्थिति में आपको उसका समाधान समझ नही आ रहा तो सबसे पहले आप शांतचित होकर बैठे और फिर अपनी समस्या का समाधान निकालें. यदि कोई कार्य पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ किया जाता है,तो निश्चय ही कार्य में सफलता मिलेगी. आपके ऊपर आपके पूर्वजों का आशीर्वाद है,
जो आपके जीवन में मैं आ रही किसी भी स्थिति का सामना करने की हिम्मत आपको प्रदान करती है,
दिशा भटनागर