सिंह (Leo):-
Cards:- Three of swords
समय आपके प्रतिकूल है. आपको सावधान रहने एवं धैर्य से काम लेना आवश्यक है. हो सकता है ,आपकी स्वास्थ्य इस समय अच्छा ना हो और छोटी शल्य चिकित्सा भी संभव है. कुछ समय पूर्व आपने किसी रिश्ते या अपने व्यवसाय में छल का सामना किया है. पूर्व में आपने किसी बात को काफी अनदेखा किया है. आज ये स्थिति आपके सामने निर्मित है, उसके लिए आप स्वयं ही जिम्मेदार रहे हो.
अब आप इस स्थिति से बाहर निकलने जा रहे हैं. धैर्य और संयम के साथ अपने पूर्व की कार्यों का अवलोकन करते हुए आप अपने लिए भविष्य की नई योजनाएं तैयार कर सकते हैं .हो सकता है किसी संबंध में इस वक्त काफी दूरी आ गई हो, थोड़ा समय दीजिए और फिर संबंध में आई हुई दूरी को कम करने की कोशिश कीजिए. कई बार संबंधों में आई हुई दूरी संबंधों को मजबूत बनाने में मददगार साबित होती हैं.आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सजग रहना चाहिए,वरना आपको काफी मुश्किल हो सकती है.
दिशा भटनागर