Shukra Vakri 2021: गुरु ग्रह के बाद शुक्र ग्रह सबसे शुभ ग्रह माना जाता है. शुक्र के शुभ प्रभाव से व्यक्ति को धन लाभ प्राप्त होता है. शुक्र ग्रह वृषभ और तुला राशियों के स्वामी हैं. यह मीन राशि में अपनी उच्च राशि में तथा कन्या राशि में अपनी नीच राशि में स्थित माने जाते हैं. वहीं शुक्र की वक्री चाल काफी अहम मानी जाती है, जो सभी राशियों को प्रभावित करती है. अब शुक्र 19 दिसंबर को मकर राशि में वक्री यानि उल्टी चाल शुरू करने जा रहे हैं. जानते हैं किस राशि पर कितना असर होगा.
इनके लिए शुभ शुक्र की वक्री चाल
1- मेष (Aries): मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र दूसरे भाव और सप्तम भाव के स्वामी हैं. शुक्र इस समय मकर राशि में वक्री हो रहे हैं. शुक्र के वक्री होने के कारण मनचाहे नतीजे पाने के लिए कार्यक्षेत्र में ज्यादा मेहनत करनी होगी. कोई नया स्टार्टअप करना चाह रहे हैं और उसके लिए प्रयासरत हैं तो यह समय आपको सफलता देगा. आर्थिक तौर पर भी यह समय अच्छा रहेगा और प्रयासों के परिणामस्वरूप आपके व्यवसाय में भी धन प्राप्ति हो सकती है.
2- वृषभ (Taurus): वृष राशि के जातकों की कुंडली के भाग्य स्थान में शुक्र ग्रह वक्री हो रहे हैं. शुक्र देव की वक्री चाल आपके लिए अनुकूल साबित होगी. आपके भाग्य में बढ़ोतरी होगी. भाग्य का साथ मिलने से आपके कामों में सफलता मिलेगी और जिस काम में भी आप हाथ डालेंगे, उसी में सफलता मिलने की संभावना और भी बढ़ जाएगी. इस समय में आपको अपने मित्रों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा.
3- कन्या (Virgo): कन्या राशि के लोगों के लिए शुक्र ग्रह की वक्री स्थिति आपकी राशि से पांचवें भाव में होने वाली है. शुक्र ग्रह की वक्री चाल आपके लिए कुछ अच्छे अवसर भी लेकर आएगी और कुछ चुनौतियां भी. एक तरफ आपकी नौकरी के क्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी और इस दौरान एक से अधिक नौकरी के अवसर भी मिल सकते हैं इसलिए यदि आप बहुत समय से नौकरी बदलने का प्रयास कर रहे थे तो शुक्र ग्रह का यह वक्री प्रभाव आपको नौकरी बदलने के प्रबल अवसर प्रदान करेगा.
4- तुला (Libra): तुला राशि के लोगों के लिए शुक्र ग्रह की वक्री गति के कारण पारिवारिक सुख सकारात्मक रूप से प्रभावित होगा. आपके भौतिक सुखों में वृद्धि होगी और माता से प्रेम बढ़ेगा और उन के माध्यम से आपको कोई अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है. शुक्र ग्रह के प्रभाव से आप अपने सुख संसाधनों को भी बढ़ाएंगे और घरेलू खर्च भी करेंगे. आर्थिक दृष्टिकोण से यह समय अनुकूल रहेगा और परिवार की आय में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
5- धनु (Sagittarius): धनु राशि के लिए शुक्र की वक्री स्थिति आपकी राशि के दूसरे भाव में होगी. आपके बैंक बैलेंस में वृद्धि होगी और उधार दिया हुआ धन भी वापस लौट सकता है. आप की आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. आपकी वाणी में भी मिठास बढ़ेगी जो आपके विरोधियों को भी आपका अपना बनाने में मदद करेगी. आप अच्छे भोजन का आनंद उठाएंगे और कुछ महंगे कपड़े भी खरीद सकते हैं.
6- मकर (Capricorn): मकर राशि वालों के लिए यह समय बड़ा महत्वपूर्ण है क्योंकि मकर राशि वालों के लिए शुक्र ग्रह एक योगकारक ग्रह है. यह आपके पंचम भाव और दशम भाव के स्वामी हैं और वर्तमान समय में आपकी ही राशि में वक्री गति शुरू करने जा रहे हैं. शुक्र के आपके राशि में गोचर करने के कारण और उसी में वक्री चाल चलने के कारण यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा. आपके जीवन में खुशियों की बयार बहेगी और आप खुशी-खुशी अपने सभी कामों को सकारात्मक प्रदान करेंगे.
7- मीन (Pisces): मीन राशि के लोगों के लिए शुक्र ग्रह की वक्री चाल बहुत अनुकूलता दिखा रही है. विशेष रूप से आर्थिक दृष्टिकोण से यह समय आपके लिए सोने पर सुहागा जैसा रहेगा. आपकी जो आर्थिक स्थिति चल रही है, उसमें आमूलचूल बदलाव आएंगे और आपको अधिक धन की प्राप्ति होगी. सामाजिक रुप से आप की सक्रियता बढ़ेगी और आप समाज में लोकप्रिय होंगे.
ये रहें सावधान
1- मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के लिए शुक्र द्वादश भाव और पंचम भाव के स्वामी हैं. वर्तमान समय में शुक्र की वक्री चाल आपकी राशि से अष्टम भाव में होने जा रही है, जो आपको भविष्य में होने वाली घटनाओं के प्रति चिंतित बनाएगी. आर्थिक दृष्टिकोण से यह समय कमजोर हो सकता है इसलिए पैसों का निवेश करने से पहले बहुत सोच समझ लें, नहीं तो पैसा डूबने की संभावना भी बन सकती है.
2- कर्क (Cancer): कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र की वक्री चाल अप्रत्याशित रहेगी. यदि आप कोई व्यवसाय करते हैं तो इस दौरान आपको व्यवसाय में और मेहनत करके अपने व्यवसाय के दायरे को और आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा. कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी. इस दौरान अपने दांपत्य जीवन या फिर व्यवसाय को लेकर कोई भी बड़ा निर्णय लेने से आपको बचना चाहिए क्योंकि इस दौरान लिया गया निर्णय गलत दिशा में भी जा सकता है जो आपको परेशानी दे सकता है.
3- सिंह (Leo): सिंह राशि वालों के लिए शुक्र ग्रह की वक्री चाल आपकी राशि से छठे भाव में होने जा रही है. यह समय किसी बीमारी का संकेत दे रहा है इसलिए आपको सतर्क और सावधान रहना चाहिए. यदि कोई समस्या पहले से चली आ रही है तो उसके बढ़ने की संभावना बन सकती है इसलिए समय रहते मेडिकल उपचार पर ध्यान दें और किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें, नहीं तो आप परेशानी में आ सकते हैं.
4- वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुक्र देव की वक्री गति तीसरे भाव में होगी. इस दौरान कोई भी बड़ा रिस्क लेने से बचें क्योंकि इससे व्यापार में नुकसान होने की संभावना बन सकती है. यदि आप नौकरी करते हैं तो अपने साथ काम करने वाले लोगों पर भरोसा रखें. जिस चीज को बहुत ही शिद्दत के साथ प्राप्त करना चाहेंगे, अभी वह आपसे दूर जाती हुई महसूस होगी, लेकिन इससे निराश ना हों.
5- कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि के लोगों के लिए वर्तमान समय में शुक्र का वक्री प्रभाव द्वादश भाव में विशेष रूप से प्रभाव डालेगा. द्वादश भाव में शुक्र की वक्री चाल थोड़ी सी परेशानियों का कारण बन सकती है. विशेष रूप से स्वास्थ्य और धन के मामलों में आपको सचेत रहने की आवश्यकता होगी. इस दौरान व्यर्थ के खर्चे भी ज्यादा होंगे और आप भोग विलास में ज्यादा दिमाग लगाएंगे, जिसकी वजह से आपकी फिजूलखर्ची बढ़ जाएगी.
aajtak.in